Bharat Express

‘जिंदा छोड़ रहे हैं घर जाकर बता दियो…’ नफे सिंह की हत्या के बाद चालक से बोले हमलावर

Nafe singh Rathi Murer Case:  नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Nafe singh Rathi Murer Case

मृतक नफे सिंह राठी इनेली के पूर्व प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष

Nafe singh Rathi Murer Case: हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से पूरे प्रदेश में राजनीति उफान पर है. विपक्ष प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. सफेद कार में सवार होकर आए बदमाशों ने राठी की गाड़ी का पीछा किया और 50 राउंड फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में नफे सिंह और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. वहीं सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्डों को भी चोटें आई हैं.

सीसीटीवी के अनुसार सफेद रंग की उस कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 2 हमलावरों की पुलिस ने पहचान की है. मामले में पुलिस ने गाड़ी के चालक और राठी के भांजे के बयान पर मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने पूर्व एमएलए नरेश कौशिक समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से झटका, व्यासजी तहखाने में जारी रहेगी पूजा

हमलावरों ने चालक और भांजे को दी धमकी

हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर चालक व राठी के भांजे संजय को धमकी देकर गए कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं घर जाकर बता दियो… ऐसे में चालक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. पुलिस ने भांजे की शिकायत के आधार पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी पति रमेश राठी, कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

वहीं पिता की हत्या पर बेटे ने कहा कि जब तक पुलिस पिता के हत्यारों को नहीं पकड़ लेती तब तक वे शव का पोस्टमाॅर्टम नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा के नेताओं पर शक है. पुलिस चुपचाप बैठी है. मेरे पिताजी राष्ट्रीय लीडर थे. वही मामले में सीएम खट्टर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब नीति मामले में आज ED के सामने पेश होंगे केजरीवाल, पिछले 6 समन पर जांच एजेंसी के सामने नहीं हुए हाजिर

Bharat Express Live

Also Read