Bharat Express

Haryana Floor Test: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हासिल किया विश्वास मत, मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधायक पद से दिया इस्तीफा

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा​ कि उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं. उनका कहना है कि वह राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की देख-रेख में पले-बढ़े हैं.

मनोहर लाल खट्टर, नायब सिंह सैनी (फोटो-सोशल मीडिया)

Haryana Floor Test: हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत प्राप्त कर लिया है. मंगलवार को सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा के नए सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी. तो वहीं आज उनको बहुमत हासिल करना था. फिलहाल वह इस फ्लोर टेस्ट में पास हो गए हैं. वहीं ताजा खबर सामने आ रही है कि मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस बात की घोषणा विधानसभा में की है.

सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए है. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा, मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं. तो वहीं सदन में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का शायराना अंदाज भी दिखाई दिया. उन्होंने कहा, मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे. हुड्डा ने आगे कहा, तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे. हुड्डा ने आगे कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन था.

ये भी पढ़ें-Haryana Floor Test: नायब सिंह सैनी सरकार ने पेश किया विश्वासमत, कांग्रेस ने विरोध करते हुए दागे ये सवाल, व्हिप जारी होने के बावजूद सदन में पहुंचे जेजेपी के 4 विधायक

मिलेगी नई जिम्मेदारी

मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सदन में इसकी घोषणा की. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें नई जिम्मेदारी देने के लिए कहा है. हाईकमान जो भी दायित्व देगा, सहर्ष स्वीकार है. उन्होंने ये भी कहा था, हमने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है. हमने जनता के हितों के लिए काम किया. प्रदेश में नए बदलाव से मैं खुश हूं. जल्द ही प्रदेश को नया अध्यक्ष भी मिलेगा.

क्या दुष्यंत चौटाला फिर वापस आएंगे भाजपा में?

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में सियासी तूफान मचा हुआ है. राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलने के बाद खबर सामने आ रही है कि, जजपा के दुष्यंत चौटाला गठबंधन से अलग हो गए हैं. अब कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read