Bharat Express

Nangloi Road Rage Case: रोड रेज में युवक की चाकू मारकर हत्या, बस ड्राइवर और बाइक सवार के बीच हुई थी बहस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Nangloi Road Rage Case: मृतक के पिता शकील मलिक ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं.

nangloi raod rage

नांगलोई रोड रेज मामला

Nangloi Road Rage Case: दिल्ली के नांगलोई थाने के सामने रोड रेज का मामला सामने आया है. कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने एक 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, बाइक के RTV से टच हो जाने के बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसके बाद चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, कल शाम करीब 6:30 बजे विशाल मलिक की बाइक एक RTV से टकरा गई. जिसके बाद RTV वालों के साथ इनका झगड़ा हुआ था. RTV के स्टैंड पहुंचने के बाद दोबारा इनका झगड़ा हुआ जिसमे विशाल मलिक की बाइक को क्षतिग्रस्त किया गया.

मृतक के चाचा ने बताया, “विशाल लगभग 5 बजे जिम के लिए निकला था. इसकी किसी बात पर RTV (रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) बस चालक से कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर भागा. उन्होने विशाल को नांगलोई मोड़ पर टक्कर मारकर गिराया और पीटा. वह अपनी बाइक छोड़ पास के थाने में भागा और पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मदद नहीं की. उसने भाई साहिल को फोन कर बात बताई. साहिल जब बाइक लेने गया तब बस चालक ने घात लगाकर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी.”

वहीं मृतक के पिता शकील मलिक ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं. पुलिस का कहना है कि कहासुनी के बाद आरटीवी चालक ने अपने दोस्तों को बुलाया और विशाल की पिटाई कर दी. इसके बाद घायल विशाल नांगलोई थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि इसके बाद विशाल ने अपने भाई साहिल मलिक को बाइक लेने के लिए मौके पर भेजा, उसी वक्त आरोपी ने साहिल को पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: UP News: प्रवेश पत्र लेने स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी घर, सात दिन बाद नहर में मिली लाश, मचा कोहराम

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘साहिल को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’’ इस बीच, घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read