पीएम मोदी और जया किशोरी.
National Creators Award 2024: भारत मंडपम में आयोजित ननेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कथा वाचक और मोटिवेटर जया किशोरी को सम्मानित किया. जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए पुरस्कृत किया गया है. उन्हें सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार दिया गया है. जया किशोरी को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए सरहनीय समाजिक कार्यों के लिए दिया गया है.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है. मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.” समारोह के दौरान पीएम मोदी ने जया किशोरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यात्म द्वारा लोगों में आत्मवत तरीके से रुचि बढ़ाई है.
युवाओं को आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए किया प्रेरित
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित जया किशोरी के पीएम मोदी ने उनके बारे में जानना चाहा. परिचय देते हुए जया किशोरी ने कहा कि वो भागवत की कथा करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि बचपन से ही गीता जी (भगवत गीता) के ऊपर खास बातें लोगों को बताती हैं. उनके जीवन में शांति, सुकून और खुशी सब आध्यात्मकता से ही आई है. आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित किया.
अध्यात्म का मतलब झोला लेकर निकल जाना!
अध्यात्म की बातों पर पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को डर लगता है कि इसका मतलब झोला लेकर निकल जाना. प्रधानमंत्री ने जया किशोरी से आग्रह किया कि इसका कुछ उपाय बताइए. जिसके जवाब में जया किशोरी ने बताया कि सबसे बड़ा ज्ञान ग्रंथ श्रीमद्भगवत गीता है. गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को एक बार भी नहीं कहा कि राज्य छोड़ो यानी अपने कर्म से पीछे हट जाओ.
#WATCH दिल्ली: पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। pic.twitter.com/aLDNHk9kf7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर समेत इन युवा हस्तियों को मिला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, LPG के दामों में किया 100 रुपये की कटौती का ऐलान
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.