फोटो- एग्जाम देकर निकलते युवा
UGC NET June 2024 Exam Cancel: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. यह परीक्षा 18 जून, 2024 को देश के अलग-अलग शहरों में दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की गई थी.
जानकारी के मुताबिक, आज यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से परीक्षा के बारे में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. वो इनपुट प्रथमदृष्टया संकेत देते हैं कि उक्त परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया हो सकता है. परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए.
उपरोक्त परीक्षा रद्द होने के बाद अब फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है.
ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे सुलझाने का दावा
अधिकारियों की मानें तो 2024 की परीक्षा से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. इस रिपोर्ट के मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. अधिकारियोंने कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह दोहराया जाता है कि इस मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा देश भर के 317 शहरों के 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.