Bharat Express DD Free Dish

दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत की चोटी Mount Everest को NCC कैडेट्स ने किया फतह, रक्षा राज्य मंत्री ने दी बधाई

एनसीसी कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट को फतह कर इतिहास रचा. 10 कैडेट्स, जिनकी औसत आयु 19 साल थी, सबने सफलता पाई. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी बधाई.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के एक दल ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत की चोटी माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक फतह किया है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में यह शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले इन युवाओं ने ऐसा करके विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है. बुधवार को भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने माउंट एवरेस्ट अभियान के विजेताओं से मुलाकात की.

नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के अवसर पर कैडेट्स ने रक्षा राज्य मंत्री के समक्ष अपने अनुभव साझा किए. राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस दल ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई अभियान की योजना, प्रशिक्षण तथा चढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों के बारे में रक्षा राज्यमंत्री को विस्तार से बताया.

रक्षा राज्य मंत्री ने कैडेट्स के साहस, समर्पण और टीम भावना की सराहना की तथा उनके अद्भुत कार्य के लिए बधाई दी. यह उपलब्धि NCC का अब तक का तीसरा सफल एवरेस्ट अभियान है. इससे पहले 2013 और 2016 में भी ऐसे अभियान सफलतापूर्वक पूरे किए गए थे.

इस बार के अभियान दल में कुल 10 कैडेट्स शामिल थे. इनमें 5 लड़के और 5 लड़कियां थीं. एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली इस टीम की औसत उम्र मात्र 19 वर्ष थी. इतना ही नहीं, इनमें से कई तो नवशिक्षित पर्वतारोही भी थे. इस दल को अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, प्रशिक्षकों और गैर-कमीशंड अधिकारियों के एक अनुभवी दल का सहयोग प्राप्त था, जिसने माउंट एवरेस्ट की इस चढ़ाई को एक सुव्यवस्थित और पेशेवर अभियान बनाया. इस अभियान को 3 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली से रवाना किया था.

NCC की कामयाबियों को देखते हुए देश में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय कैडेट कोर में देशभर से करीब तीन लाख नए कैडेट जोड़े जाएंगे. यह जानकारी स्वयं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ दे चुके हैं.

राष्ट्रीय कैडेट कोर के विशेष संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों और अतिरिक्त व उप महानिदेशकों के सम्मेलन में उन्होंने यह जानकारी साझा की थी. उन्होंने इस दौरान देश भर में तीन लाख कैडेटों को जोड़ने के साथ NCC के योजनाबद्ध तरीके से विस्तार की घोषणा की. इस विस्तार के लिए कई राज्य पहले ही सहमति दे चुके हैं और प्रशिक्षण के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे में तीव्र गति से वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read