Bharat Express

NCERT में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिना एग्जाम दिए ऐसे होगा चयन; जानें सभी डिटेल्स

NCERT Recruitment 2024: आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी (NCERT) की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

NCERT Recruitment 2024

एनसीईआरटी भर्ती 2024.

NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) में कई पदों के लिए नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है. वैसे उम्मीदवार जो इस वैकेंसी के लिए योग्य हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए तो यह सुनहरा अवसर है. आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी (NCERT) की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. जानकारी रहे कि इस भर्ती के लिए 10 मई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. आगे इस वैकेंसी का पूरा प्रोसेस जानते हैं.

NCERT में वैंकेसी डिटेल

NCERT ने वैकेंसी को लेकर जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक, कुल 30 रिक्तियों के लिए नियुक्ति होने वाली है. जिनमें बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के लिए 23, जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए 4 और एकेडमिक कंसल्टेंट के लिए 3 पदों पर नियुक्ति होनी है.

आवेदक की योग्यता

NCERT के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, एकेडमिक कंसल्टेंट के लिए आवेदन करने वालों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि होनी चाहिए. वहीं, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि, यूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए उम्मीदवारों के पास भी पी.जी (P.G) की डिग्री होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा क्या है?

एनसीईआरटी के नोटिफिकेशन के अनुसार, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर और एकेडमिक कंसल्टेंट पदों के लिए आवेदक का अधिकतम उम्र 45 साल होना चाहिए. वहीं, जूनियर प्रजेक्ट फेलो के लिए अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.

क्या है चयन की प्रक्रिया?

उपरोक्त तीनों पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को सीधा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर सफल कैंडिडेस्ट की लिस्ट बनाई जाएगी.

सैलरी कितनी रहेगी?

एकेडमिक कंसल्टेंट के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक महीने 60, 000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, बाइलिंगुअल ट्रास्लेटर पद चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये हर माह दिया जाएगा. जबकि, यूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर माह 31, 000 रुपये मिलेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read