Bharat Express

चार सीटों पर उपचुनाव के लिए एनडीए ने की बैठक, दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित: दिलीप जायसवाल

बैठक में उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है. विधानसभा के उपचुनाव को लेकर किस दिन कौन से दल का प्रत्याशी नामांकन करेगा. चुनाव प्रचार में किसे जिम्मेदारी दी जाएगी.

Dilip Jaiswal

दिलीप जयसवाल. (फोटो: IANS)

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को आईएएनएस से बात की. उन्होंने बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी. दिलीप जायसवाल ने कहा, बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. आज जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा एनडीए में शामिल अन्य दलों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक हुई है.

बैठक में उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है. विधानसभा के उपचुनाव को लेकर किस दिन कौन से दल का प्रत्याशी नामांकन करेगा. चुनाव प्रचार में किसे जिम्मेदारी दी जाएगी. इन सभी बातों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि अशोक सिंह को रामगढ़ विधानसभा सीट से और विशाल प्रशांत को तरारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. बाकी दो सीटों पर अन्य दलों के प्रत्‍याशी खड़े होंगे.

बता दें कि बिहार में विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज पर उप चुनाव होने हैं. इन सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में घोषणा की थी.

इसके बाद से ही एनडीए और इंडी अलायंस में शामिल दलों ने चार सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इंडी एलायंस का कहना है कि चारों सीटों पर इंडी एलायंस के प्रत्याशियों की जीत होगी. वहीं, एनडीए का कहना है कि मोदी और नीतीश की नीतियों से प्रभावित होकर चारों विधानसभा पर एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे.

हालांकि, इनके अलावा जन सुराज भी चार सीटों पर जीतने का दम भर रही है. साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव हैं. जनसुराज भी अपनी ताकत इस उप चुनाव से आंकना चाहती है. क्योंकि, 2025 का चुनाव एनडीए बनाम इंडी एलायंस के बीच होने वाला है और इन दलों के बीच जन सुराज बिहार में अपनी जमीन तलाशने का काम कर रही है.

सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए फुटबॉल खिलाड़ियों ने PM मोदी का जताया आभार

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read