कांग्रेस नेता राहुल गांधी
New Parliament Building Inauguration: 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी से कराए जाने को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है. बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद भवन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को निमंत्रित किया. वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे गलत बताया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए,
राहुल गांधी के बयान पर BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि संसद भवन को बनवाने में नरेंद्र मोदी जी का पूरा प्रयास है. नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं. राहुल गांधी के मन में मोदी जी के प्रति सिर्फ जहर है.
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी जी का है. नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
संसद भवन के उद्घाटन की तारीख पर भी इससे पहले कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. बता दें कि 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर का जन्मदिन है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या संसद भवन के उदघाटन के लिए इस दिन को चुनना केवल एक संयोग है या फिर रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है.
कांग्रेस ने नए संसद भवन की जरूरत पर सवाल उठाते हुए इसे पीएम मोदी की ‘निजी महत्वाकांक्षा परियोजना’ बताया था. कांग्रेस ने कहा था, जब विपक्ष की आवाज को खामोश कर दिया गया है तो ऐसे भवन की क्या जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: “यह स्विट्जरलैंड या ऑस्ट्रिया नहीं… कश्मीर है, जहां G20 सम्मेलन होगा”, वीडियो शेयर कर अरब इंफ्लूएंसर ने की भारत की जमकर तारीफ
संसद भवन में बैंठ सकेंगे इतने लोग
नई संसद की लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. मौजूदा संसद भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.