सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Agra Metro: आगरा में मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी प्राथमिकता वाले हिस्से ‘ताज महल के पूर्वी गेट से जामा मस्जिद’ तक सुरंग बनाने का काम रिकॉर्ड 11 महीने में पूरा कर लिया गया है और प्राथमिकता विस्तार के अंडरग्राउंड सेक्शन पर शनिवार को ट्रेन परीक्षण भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है. अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, ”अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण और सुरंग बनाने के काम में औसतन एलिवेटेड स्टेशनों की तुलना में तीन गुना समय लगता है. हालांकि, आगरा मेट्रो टीम 11 महीने के रिकॉर्ड समय में इसे पूरा करने में सक्षम रही, जिसमें टीबीएम के माध्यम से सुरंग निर्माण, ट्रैक कार्य, तीसरे रेल लाइन बिछाने का काम, सुचारू और सुरक्षित ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सिग्नलिंग कार्य शामिल था.”
बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के फरवरी में टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का उद्घाटन किया था और इसी के बाद जारी हुए प्राथमिकता वाले हिस्से का काम 11 महीने में पूरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है. इस सम्बंध में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मीडिया को बताया कि, ”यह उपलब्धि से कम नहीं है. मैं टीम वर्क के लिए यूपीएमआरसी टीम को बधाई देता हूं.” उन्होंने आगे बताया कि, फरवरी 2023 में सुरंग का काम शुरू होने के बाद 11 महीने से भी कम समय में आगरा में पहली बार ट्रेन को अंडरग्राउंट सेक्शन पर ले जाया गया. यह विशेष रूप से सिविल, ट्रैक, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग, ईएंडएम और टेलीकॉम टीम के शानदार समन्वय का एक उदाहरण है.”
ये भी पढ़ें- BHU Rape Case: बंदूक की नोक पर IIT BHU की छात्रा का गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने लगाए थे ये आरोप
अगले महीने तक पूरा हो जाएगा ये भी काम
सुशील कुमार ने मीडिया को आगे जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन का परीक्षण अब पूरे प्राथमिकता वाले खंड पर किया जाएगा, जिसे भविष्य में जनता के लिए खोलने की तैयारी है. इसी के साथ आगे उन्होंने बताया कि सिस्टम और सिग्नलिंग का काम भी अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने आगरा मेट्रो को लेकर जानकारी दी कि,ताज नगरी में 2019 में मेट्रो को मंजूरी दी गई थी और इसी साल 5 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस टनल के काम का उद्घाटन किया था. मालूम हो कि आगरा मेट्रो निर्माण को लेकर सरकार की ओर से वर्ष 2019 में मंजूरी दी गई थी. इसके तहत पहले चरण में करीब 30 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से जारी है.