Bharat Express

RSS नेता रूद्रेश की हत्या का आरोपी आतंकी गौस नियाजी साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार, NIA डिपोर्ट कर मुंबई लाई

Terrorist Gaus Niazi arrested from South Africa: NIA ने RSS नेता की हत्या के आरोपी आतंकी रूद्रेश को साउथ अफ्रीका से पकड़ लिया है. एजेंसी की एक टीम उसे लेकर शनिवार को मुंबई पहुंची.

Terrorist Gaus Niazi arrested from South Africa

दिवंगत आरएसएस नेता रूद्रेश की हत्या का आरोपी गौस नियाजी.

Terrorist Gaus Niazi arrested from South Africa: केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसियों ने 5 लाख के मोस्ट वांटेड पीएफआई के आतंकी को विदेशी धरती से पकड़ा है. इसके साथ ही आतंकी को भारत भी डिपोर्ट करवाया गया है. आतंकी का नाम मोहम्मद गौस नियाजी है. आतंकी पर बेंगलुरु में संघ के नेता की हत्या का आरोप था. जानकारी के अनुसार गौस नियाजी को साउथ अफ्रीका से भारत लाया गया है.

जानकारी के अनुसार आतंकी गौस नियाजी ने 2016 में बेंगुलरु में संघ के नेता रुद्रेश की हत्या की थी. इसके बाद वह भारत से फरार हो गया था. उसने विदेश में भी अलग-अलग ठिकाने बनाए. मामले की जांच एनआईए कर रही है. साउथ अफ्रीका में गौस की लोकेशन गुजरात एटीएस ने ट्रैक की इसके बाद इसकी जानकारी केंद्रीय एजेंसियों को दी गई. इसके बाद एनआईए की एक टीम साउथ अफ्रीका गई और शनिवार को उसे लेकर मुंबई पहुंची.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने नदिया में 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, बोले- बंगाल में अपराधी तय करते हैं कब गिरफ्तार होना है

यह है मामला

बता दें कि साल 2016 में बेंगुलरु के शिवाजीनगर क्षेत्र में आरएसएस नेता रूद्रेश की हत्या कर दी थी. रूद्रेश बेंगुलरु में संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था. हमले में रूद्रेश की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः गौतम गंभीर का राजनीति से मोहभंग, जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की, बोले- क्रिकेट पर फोकस करना चाहता हूं



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read