Bharat Express

PM मोदी ने नादिया में 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, बोले- बंगाल में अपराधी तय करते हैं कब गिरफ्तार होना है

PM Narendra Modi Nadia Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

PM Narendra Modi Nadia Speech Update

नादिया में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

PM Narendra Modi West Bengal Nadia Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के बंगाल के दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने नादिया जिले के कृष्णानगर में रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम ने हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने शाम में सीएम ममता बनर्जी से राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की.

कृष्णानगर में परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ईश्वरतुल्य, जनताजनार्दन को मेरा प्रणाम. आपका बड़ी संख्या में आना साफ संदेश दे रहा है कि ऐई बार- एनडीए सरकार 400 पार. इसके बाद उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है. बंगाल की जनता ने बहुत बड़ी उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार जनादेश दिया. लेकिन अब टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. टीएमसी के लिए प्राथमिकता विकास नहीं है. उनके लिए भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विश्वासघात, भ्रष्टाचार प्राथमिकता है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति चलती रहे, उनका खेल चलता रहे.

पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले नादिया जिले के कल्याणी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरे द्वारा एम्स का उद्घाटन किया गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को कल्याणी एम्स के निर्माण से समस्या है, वे पूछ रहे हैं कि अनुमति क्यों नहीं ली गई? पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों और भू-माफियाओं को गुंडागर्दी की खुली छूट दी गई है, लेकिन टीएमसी सरकार पर्यावरण संबंधी अनुमतियों में बाधाएं पैदा कर रही है.

पीएम ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 5 लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा दी. लेकिन टीएमसी की सरकार इसे यहां लागू नहीं होने देती. हम लगातार काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बंगाल में 14 मेडिकल काॅलेज थे अब काॅलेजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. ये क्षेत्र जूट उद्योग के लिए मशहूर है. टीएमसी की नीतियों के चलते जूट की खेती और उद्योग दोनों बंद हो गए.

पीएम ने संदेशखाली की घटना पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है. टीएमसी सरकार नहीं चाहती थी कि संदेशखाली का गुनाहगार पकड़ा जाए. लेकिन बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया. मां, माटी, मानुष के नारे का इस्तेमाल करते हुए टीएमसी सरकार ने बंगाल की महिलाओं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. आज मां, माटी और मानुष, सभी टीएमसी की कार्यप्रणाली से नाराज हैं.

Bharat Express Live

Also Read