नादिया में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
PM Narendra Modi West Bengal Nadia Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के बंगाल के दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने नादिया जिले के कृष्णानगर में रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम ने हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने शाम में सीएम ममता बनर्जी से राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की.
कृष्णानगर में परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ईश्वरतुल्य, जनताजनार्दन को मेरा प्रणाम. आपका बड़ी संख्या में आना साफ संदेश दे रहा है कि ऐई बार- एनडीए सरकार 400 पार. इसके बाद उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है. बंगाल की जनता ने बहुत बड़ी उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार जनादेश दिया. लेकिन अब टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. टीएमसी के लिए प्राथमिकता विकास नहीं है. उनके लिए भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विश्वासघात, भ्रष्टाचार प्राथमिकता है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति चलती रहे, उनका खेल चलता रहे.
#WATCH | At Krishnanagar, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says "The way TMC is working here, they have disappointed the people of West Bengal. People have continuously voted for TMC but this party has become another name for atrocities and betrayal. For TMC, the… pic.twitter.com/19rnyHystu
— ANI (@ANI) March 2, 2024
पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले नादिया जिले के कल्याणी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरे द्वारा एम्स का उद्घाटन किया गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को कल्याणी एम्स के निर्माण से समस्या है, वे पूछ रहे हैं कि अनुमति क्यों नहीं ली गई? पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों और भू-माफियाओं को गुंडागर्दी की खुली छूट दी गई है, लेकिन टीएमसी सरकार पर्यावरण संबंधी अनुमतियों में बाधाएं पैदा कर रही है.
#WATCH | At Krishnanagar, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says "AIIMS was inaugurated by me via video conferencing in Kalyani of Nadia district a few days ago, but the West Bengal government has a problem with the construction of Kalyani AIIMS, they are asking why was… pic.twitter.com/1K7G1tDnuy
— ANI (@ANI) March 2, 2024
पीएम ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 5 लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा दी. लेकिन टीएमसी की सरकार इसे यहां लागू नहीं होने देती. हम लगातार काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बंगाल में 14 मेडिकल काॅलेज थे अब काॅलेजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. ये क्षेत्र जूट उद्योग के लिए मशहूर है. टीएमसी की नीतियों के चलते जूट की खेती और उद्योग दोनों बंद हो गए.
#WATCH | At Krishnanagar, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says "Using the slogan of 'Maa, Maati, Manush', the TMC govt used the women of Bengal as a vote-bank. Today, Maa, Maati as well as Maanush, all are displeased by the TMC mode of governance. Women of Sandeshkhali… pic.twitter.com/rgwXSpVsLl
— ANI (@ANI) March 2, 2024
पीएम ने संदेशखाली की घटना पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है. टीएमसी सरकार नहीं चाहती थी कि संदेशखाली का गुनाहगार पकड़ा जाए. लेकिन बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया. मां, माटी, मानुष के नारे का इस्तेमाल करते हुए टीएमसी सरकार ने बंगाल की महिलाओं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. आज मां, माटी और मानुष, सभी टीएमसी की कार्यप्रणाली से नाराज हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.