
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण बजट पेश कर रही हैं.
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसस में आम बजट पेश करेंगी. पूरे देश की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, जिसमें महंगाई, बरोजगारी जैसी समस्याओं से निजात मिल सकती है. बजट सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. उनके संबोधन के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. यह सत्र 31 जनवरी से लेकर 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित होगा. पहले चरण का समापन 13 फरवरी को होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा. परंपरा के मुताबिक बजट सत्र से पहले हर साल संसद के दोनो सदनों में राष्ट्रपति का संयुक्त रूप से अभिभाषण होता है. 31 जनवरी को हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने देश और सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद करते हुए नमन किया. साथ ही कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी.
-भरत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.