Bharat Express

नीता अंबानी को ‘ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2023’ से किया गया सम्मानित, परोपकार और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए मिला सम्मान

यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने रविवार (30 अक्टूबर) को रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया.

नीता अंबानी को मिला ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2023

नीता अंबानी को मिला ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2023

Reliance Foundation chair person: यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने रविवार (30 अक्टूबर) को रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया. उन्हं ये सम्मान परोपकार और कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए दिया गया है. USISPF के अध्यक्ष और CEO डॉ. मुकेश अघी ने X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ” हमें कई भारतीयों के जीवन को समृद्ध बनाने और उनके अथक प्रयासों के लिए रिलायंस की चेयरपर्सन नीता अंबानी को सम्मानित करते हुए अपार खुशी हो रही है. नीता अंबानी एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका हमेशा से ये मानना रहा है कि काम कभी भी पूरा नहीं होता है, अभी भी बहुत कुछ इसमें पूरा करना बाकी है.”

“इस सम्मान को मैं विनम्रता और कृतज्ञता के साथ ग्रहण करती हूं”

वहीं इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि वह भारत अमेरिका के लोगों और बिजनेस के बीच संबंधों को मजबूत बनाने की USISPF की कोशिशों के लिए आभार व्यक्त करती हैं. नीता अंबानी ने आगे कहा कि USISPF ने बीते 6 सालों में भारत-अमेरिका के लोगों और बिजनेस के बीच संबंधों को मजबूत करने का काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किए जाने पर कहा कि ” इस सम्मान को मैं विनम्रता और कृतज्ञता के साथ ग्रहण करता हूं.”

Nita ambani

बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में रिलायंस फाउंडेशन ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ एक साझेदारी की थी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कृषि के अलावा प्राइवेट नौकरियों में महिलाओं को अगले तीन साल तक के लिए कम से कम 1200 डॉलर सालाना तनख्वाह मिले.

नीता अंबानी ने भारत की समृद्ध कला की परंपरा को आगे बढ़ाया- डॉ. अघी

डॉ. मुकेश अघी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हार्ड पावर के समय में नीता अंबानी ने हमें सॉफ्ट पावर और उसकी पहुंच के प्रभाव को दिखाया है. जिसमें विशेष रूप से भारत की समृद्ध कला की परंपरा को हमेशा से बढ़ावा देने में और ये बताने में कि खेल राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण टूल है.

यह भी पढ़ें- “हमारी सामूहिक चेतना को जगाने से पहले और कितनी मौतें?”, Israel Hamas युद्ध पर सोनिया गांधी ने लिखा लेख

रिलायंस फाउंडेशन ने अब तक 7 करोड़ लोगों तक मदद पहुंचाई

डॉ. अघी ने आगे कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने में अग्रणी संस्था रिलायंस फाउंडेशन की नीता अंबानी फाउंडर हैं. वह खेल से लेकर कला संगठनों में भी अहम भूमिका निभाती हैं. रिलायंस फाउंडेशन ने अब तक 7 करोड़ लोगों तक मदद पहुंचाई है. जिसमें महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना, डिजिटल साक्षरता में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाना और रोजगार क्षमता में सुधार और सृजन के लिए कौशल के साथ उन्हें शिक्षित करना शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read