बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रही है. वहीं, इस मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष के सवालों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नाराज हो गए.
विधानसभा में विपक्ष को कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता… इसलिए यह बातें सही नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिया तो मरा, मत पियो, मरोगे. इसका तो और ज्यादे हम प्रचार करवाएंगे. दारु पी के मर जाएगा तो उसको हमलोग मुआवजा देंगे? ये सवाल ही पैदा नही होता है. कभी मत सोचिए. सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद विपक्ष के शांत दिखे.
पिएगा, गड़बड़ पिएगा, मरेगा- सीएम नीतीश कुमार
जहरीली शराब के मुद्दे (Bihar Hooch Tragedy) पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे और सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिस पर सीएम नाराज हो गए. गुस्से से लाल सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि अगर यहीं करना है तो सब मिलकर तय कर लिजिए. खूब कहिए की शराब पीओ. इसलिए ये सब बात ठीक नहीं है. पिएगा, गड़बड़ पिएगा, मरेगा. तो इसलिए इस बात का ध्यान रखिए. उन्होंने कहा कि जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते थे.
#WATCH शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता… इसलिए यह बातें सही नहीं है। जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते थे: बिहार विधानसभा में विपक्ष को कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/AKH0a8etQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
ये भी पढ़ें: Chapra Hooch Tragedy: थाने से स्प्रिट गायब! क्या इसी से बनी थी जहरीली शराब? 53 मौतों के मामले में चौंकाने वाला दावा
गौरतलब है कि बिहार के छपरा और सीवन में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) पीने से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है. जबकि दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी जहरीली शराब पीने की वजह से जा चुकी है.
-भारत एक्सप्रेस