Bharat Express

मोदी के ‘हनुमान’ ने बढ़ाई चिंता, नीतीश की NDA में वापसी भाजपा के लिए चुनौती और अवसर दोनों

Nitish Kumar Rejoin NDA: नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी तय हो गई है. ऐसे में अब उसके लिए लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची बढ़ सकती है.

Nitish Kumar Rejoin NDA

नड्डा-शाह से चिराग पासवान ने की मुलाकात.

Nitish Kumar Rejoin NDA: नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी कुछ ही देर में होने वाली है. हालांकि इससे पहले एनडीए के पुराने सहयोगी बीजेपी से नाराज हो गए हैं. ऐसे में अब बीजेपी अपनी पुरानी सहयोगी पार्टियों को साधने में जुटी है. कल यानी 27 जनवरी को चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान चिराग ने नीतीश को लेकर अपनी राय भाजपा आलाकमान के सामने रखी.

जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान चिराग ने भाजपा आलाकमान को दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी चाहती है कि बिहार में एनडीए काॅमन मिनिमम प्रोग्राम बनाएं और उसी के आधार पर सरकार चलाएं. सूत्रों की मानें तो चिराग ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अपनी शर्ते बताई. चिराग ने बताया कि उनका नीतीश कुमार से कोई निजी झगड़ा नहीं है लेकिन वे नीतियों से समझौता नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार आज 9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे, 4 बजे राजभवन में 2 डिप्टी सीएम के साथ लेंगे शपथ

भाजपा के बड़ी चुनौती बने चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि यह बीजेपी की मर्जी है वह एनडीए में किसी को भी शामिल करें लेकिन हम सीटों से समझौता नहीं करेंगे. अगर सीटों पर सहमति नहीं बनती है तो लोकसभा चुनाव में वे भाजपा के साथ लेकिन जेडीयू के खिलाफ 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जैसा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 में किया था. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में संयुक्त एलजेपी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं भाजपा और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा था. उधर जीतनराम मांझी 6 लोकसभा सीटों पर दावा कर रहे हैं वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी कम से कम 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.

कुल मिलाकर नीतीश की एनडीए में वापसी बीजेपी के अवसर भी है और चुनौती भी. ऐसे में देखना होगा कि पार्टी इस चुनौती से कैसे पार पाती है. क्योंकि पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती एलजेपी का दो धड़ों में बंट जाना है.

यह भी पढ़ेंः ‘जो अपने गठबंधन के दलों संग न्याय नहीं कर पाए.. ये बिखराव तो होना ही था’, नीतीश-लालू में तल्‍खी; राहुल गांधी पर मोदी सरकार के मंत्री ने ली चुटकी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read