Bharat Express

UP Politics: PM मोदी को टक्कर देने के लिए वाराणसी में उतरेंगे नीतीश कुमार, लोकसभा को लेकर JDU का ये है मास्टर प्लान

Varanasi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली जनसभा वाराणसी में करने वाले हैं.

nitish kumar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार

UP Politics: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और यूपी को लेकर तमाम दावे करती दिखाई दे रही हैं. माना जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है, इसी को देखते हुए हर किसी की नजर यूपी की लोकसभा सीटों पर लगी हुई हैं तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर निशाना साधा है और वह खुद यहां पर चुनाव प्रचार करने के लिए आने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि एनडीए गठबंधन को इस बार लोकसभा चुनाव हराने के लिए सभी विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के छत के नीचे आए हैं. इसको देखते हुए ये माना जा रहा है कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं और ताजा खबर सामने आ रही है कि वह लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज वाराणसी से कर सकते हैं. चूंकि वाराणसी लोकसभा सीट पर बीते दो लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जीत का झंडा गाड़ रहे हैं, ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए उतारा जा रहा है. इसी के साथ उनको ही इंडिया गठबंधन का पीएम का चेहरा बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP News: DJ बजने और नाच-गाना होने पर काजी नहीं पढ़ाएंगे निकाह… मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जारी किया फरमान

24 दिसंबर को वाराणसी आएंगे नीतीश कुमार

खबरों के मुताबिक, नीतीश कुमार 24 दिसंबर को अपनी पहली चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए वाराणसी का दौरा करेंगे और यहां के कुर्मी वोट बैंक को अपनी ओर करने के लिए रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री ने पुष्टि की है. तो उधर नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में फूलपुर, बनारस और अम्बेडकर नगर से चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रतापगढ़ से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

17 दिसंबर को पीएम मोदी का है वाराणसी दौरा

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी सम्भावित दौरा 17 दिसंबर को हो सकता है. खबरों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी भी वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करने वाले हैं. बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. इस मौके पर वह वाराणसी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read