Bharat Express

Farmers Protest: हजारों किसानों ने की दिल्ली कूच की कोशिश, नोएडा पुलिस ने रोका तो दलित प्रेरणा स्थल पर शुरू किया प्रदर्शन

नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसान प्रदर्शनकारी नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे हैं. पुलिस द्वारा उन्हें नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर रोकने की कोशिश की गई, तो किसानों के समूह ने बैरिकेडिंग तोड़ दी.

farmers protest at noida delhi

फोटो: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारी किसान

Noida Delhi Farmers Protest March: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत कई किसान संगठनों की अगुवाई में आज एक ​बार फिर हजारों किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की. किसानों का समूह जब नोएडा से दिल्ली की तरफ बढ़ने लगा तो दलित प्रेरणा स्थल पर रोका गया. झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ते गए. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने फिर DND के पास सख्त बाड़बंदी की.

कई घंटे की जद्दोजहद के बाद सोमवार शाम को किसान नेताओं की ओर से बताया गया कि किसान फिलहाल दिल्ली कूच नहीं करेंगे, बल्कि वे सड़क खाली कर दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारी किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे हैं.

दलित प्रेरणा स्थल के पास नोएडा में प्रदर्शन

न्यूज एजेंसी ANI ने वीडियो जारी कर बताया कि प्रदर्शनकारी किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगाए, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके. हालांकि, उस दौरान वहां दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई.

noida delhi farmers protest march
फोटो: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे थे, जिन्हें दलित प्रेरणा स्थल पर रोका गया.

विभिन्न किसान संगठनों की अगुवाई में किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. एक किसान नेता ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के किसान हैं और आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं. हम चाहते हैं सरकार हमारी मांगों को अविलंब पूरा करे.

कुछ प्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए थे. हालांकि बाद में किसानों ने सड़क खाली कर दी और दलित प्रेरणा स्थल पर ही रुक कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, सूचना मिली है कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से बैरिकेडिंग हट रही है.

दिल्ली कूच को लेकर नोएडा से आगे बढ़ रहे किसानों के समूह ने दोपहर के समय दलित प्रेरणा स्थल के पास नोएडा पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी. किसानों संगठन के कार्यकर्ता यहां से आगे बढ़ने लगे तो नोएडा पुलिस ने उस जगह से आगे जाकर बाड़बंदी कर दी.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read