फोटो: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारी किसान
Noida Delhi Farmers Protest March: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत कई किसान संगठनों की अगुवाई में आज एक बार फिर हजारों किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की. किसानों का समूह जब नोएडा से दिल्ली की तरफ बढ़ने लगा तो दलित प्रेरणा स्थल पर रोका गया. झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ते गए. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने फिर DND के पास सख्त बाड़बंदी की.
कई घंटे की जद्दोजहद के बाद सोमवार शाम को किसान नेताओं की ओर से बताया गया कि किसान फिलहाल दिल्ली कूच नहीं करेंगे, बल्कि वे सड़क खाली कर दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारी किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे हैं.
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए हैं। pic.twitter.com/SuypsRPjpo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
दलित प्रेरणा स्थल के पास नोएडा में प्रदर्शन
न्यूज एजेंसी ANI ने वीडियो जारी कर बताया कि प्रदर्शनकारी किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगाए, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके. हालांकि, उस दौरान वहां दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई.
विभिन्न किसान संगठनों की अगुवाई में किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. एक किसान नेता ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के किसान हैं और आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं. हम चाहते हैं सरकार हमारी मांगों को अविलंब पूरा करे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं। pic.twitter.com/TFILjwkKs6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
कुछ प्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए थे. हालांकि बाद में किसानों ने सड़क खाली कर दी और दलित प्रेरणा स्थल पर ही रुक कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, सूचना मिली है कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से बैरिकेडिंग हट रही है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: विभिन्न किसान संगठनों के तहत किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। pic.twitter.com/8LKK88lfoA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
दिल्ली कूच को लेकर नोएडा से आगे बढ़ रहे किसानों के समूह ने दोपहर के समय दलित प्रेरणा स्थल के पास नोएडा पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी. किसानों संगठन के कार्यकर्ता यहां से आगे बढ़ने लगे तो नोएडा पुलिस ने उस जगह से आगे जाकर बाड़बंदी कर दी.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.