Bharat Express

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 12 घंटे में पकड़ा गया स्कूलों को बम से उधने की धमकी देने वाला नबालिग

नोएडा थाना सेक्टर-126 क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे फर्जी ई-मेल भेजने वाले मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मात्र 12 घंटे में इसका खुलासा कर दिया है.

Noida Police Press Conference
Edited by Uma Sharma

नोएडा थाना सेक्टर-126 क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे फर्जी ई-मेल भेजने वाले मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मात्र 12 घंटे में इसका खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस की साइबर टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त जांच में एक नाबालिग की पहचान करके उस नाबालिग को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है.

नोएडा कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के अंतर्गत चार स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे. स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में थाना सेक्टर-126 में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस और साइबर टीम की तत्परता से केवल 12 घंटे के अंदर फर्जी मेल भेजने वाले नाबालिग को ट्रेस कर लिया गया.

फौरन हरकत में आई पुलिस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और फायर ब्रिगेड की टीमों को स्कूलों में तैनात किया गया.

छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई.

जांच के दौरान किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

स्थिति सामान्य होने के बाद कई स्कूलों में कक्षाएं दोबारा शुरू कर दी गईं.

साइबर टीम कर रही है विस्तृत जांच

पुलिस ने बताया कि साइबर टीम धमकी भरे ई-मेल की गहराई से जांच कर रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग ने यह मेल भेजने के लिए किस संसाधन का उपयोग किया.

नोएडा पुलिस की अपील: अफवाहों पर ध्यान न दें

नोएडा पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें. पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने मनाया FDRC का वार्षिक दिवस, बदलेगा परिवारिक विवादों के समाधान का तरीका


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read