मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी डकैत साहब सिंह
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने सवा लाख के इनामी बदमाश साहब सिंह को मुठभेड़ मे मार गिराया. साहब सिंह ने अपने सामने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. जिसमें एक गोली घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग के सदस्य साहब सिंह को जा लगी. जिससे वो घायल हो गया. इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बुलंदशहर जिले की गुलावटी थाना पुलिस की संयुक्त टीम से थाना गुलावटी क्षेत्र में एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई है. जिसमें बदमाश साहब सिंह को गोली जा लगी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान साहब सिंह ऊर्फ सुनील सिंह पुत्र चित्तर सिंह ऊर्फ चनदी, निवासी-सजेती, थाना जसराना, जनपद-फ़िरोज़ाबाद के रूप में हुई है.
पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, साहब सिंह पर जनपद गोंडा से एक लाख और जनपद बुलन्दशहर से 25,000 का इनाम घोषित हो रखा है. ये घरों में डकैती और डकैती के साथ हत्या करने वाले घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग का सदस्य था. यह थाना डिबाई में 11-8-19 को डकैती के रजिस्टर्ड गैंग D-14 गैंग का सक्रिय सदस्य था.
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कल देर रात थाना गुलावटी और STF की संयुक्त टीम की एक अपराधी से मुठभेड़ हुई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. उसकी शिनाख्त साहब सिंह के रूप में हुई है. उस पर जनपद गोंडा में एक मुकदमें में 1 लाख रुपए तथा बुलंदशहर के मुकदमे में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने कहा कि इस पर अभी तक 6 मुकदमों की जानकारी मिली है. इस कार्रवाई के दौरान हमारे 3 जवान भी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Lucknow: संदिग्ध हालात में फौजी की पत्नी झुलसी, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
इनामी बदमाश साहब सिंह का आपराधिक इतिहास
-दिनाक 18-8-2001 को थाना कोतवाली नगर, गोंडा क्षेत्र में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती डाली थी. जिसमे घर के सभी 14 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसमें से दो बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.
-दिनांक 19-12-2006 को थाना छर्रा, अलीगढ़ क्षेत्र में घर में घुस कर दो लोगों की हत्या करके डकैती डाली थी.
-दिनांक 20-9-14 को थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करके सोने चाँदी के ज़ेवर, डबल बैरल बंदूक़ आदि लूट लिया था.
-दिनांक 20-10-2014 को थाना डिबाई क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर घायल करके ज़ेवर, बंदूक़ आदि लूट लिया था.
-भारत एक्सप्रेस