
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला पुलवामा (2019) के बाद से घाटी में सबसे घातक माना जा रहा है. मृतकों में एक विदेशी नागरिक और एक स्थानीय निवासी भी शामिल हैं.
अब इस मुश्किल घड़ी में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सामने आकर पीड़ित परिवारों को राहत देने की पहल की है. जहां NSE ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है, वहीं LIC ने बीमा क्लेम की प्रक्रिया को बेहद आसान और तेज करने का निर्णय लिया है.
NSE देगा 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि
एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ, आशीषकुमार चौहान ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, पोस्ट में लिखा, “कश्मीर में हुए इस भयावह आतंकी हमले से हम बहुत दुखी हैं, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई.”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी मदद के लिए एनएसई की ओर से मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी.”
LIC ने बीमा क्लेम में दी बड़ी राहत
दूसरी ओर, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने ने भी प्रभावित परिवारों के लिए अपनी क्लेम प्रक्रिया को आसान करने का ऐलान किया है. LIC के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवारों को बीमा राशि जल्दी मिले, इसके लिए प्रक्रिया आसान कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि अब क्लेम के लिए डेथ सर्टिफिकेट की जगह किसी भी सरकारी दस्तावेज को मान्य सबूत माना जाएगा, जिसमें यह लिखा हो कि संबंधित व्यक्ति की मृत्यु आतंकी हमले में हुई है. इसके अलावा अगर केंद्र या राज्य सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया है, तो वह भी प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा.
LIC ने बताया कि वह खुद परिवारों से संपर्क करेगी और क्लेम की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगी, ताकि पीड़ितों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.