विदेश मंत्री एस. जयशंकर. (फाइल फोटो)
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (18th Pravasi Bharatiya Diwas) के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार (7 जनवरी) को ओडिशा सरकार के साथ संयुक्त व्यापार सत्र को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रवासी भारतीयों की भूमिका, व्यापारिक अवसरों और ओडिशा के विकास पर विशेष जोर दिया.
डबल इंजन विकास की परिकल्पना
डॉ. जयशंकर ने अपने संबोधन में ‘डबल इंजन’ विकास की अवधारणा पर प्रकाश डाला. उन्होंने इसे एक नई और सशक्त सोच बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से ओडिशा विकास के नए आयाम छू रहा है.
3T का संदेश: व्यापार, तकनीक और पर्यटन
विदेश मंत्री ने ओडिशा के विकास में तीन प्रमुख स्तंभ, व्यापार, तकनीक और पर्यटन (3T) की भूमिका पर बल दिया.
- Trade: ओडिशा प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है, लेकिन इन संसाधनों को मूल्यवर्धित उत्पादों में बदलने और वैश्विक बाजार से जोड़ने की जरूरत है. राज्य की पूर्वी तटीय स्थिति इसे व्यापार और संपर्क का प्रमुख केंद्र बना सकती है.
- Technology: उन्होंने डिजिटल युग में तकनीक की भूमिका को रेखांकित किया. ओडिशा की युवा प्रतिभा और मजबूत शैक्षिक ढांचा इसे तकनीकी निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाते हैं.
- Tourism: ओडिशा का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व इसे पर्यटन के लिए एक अद्वितीय गंतव्य बनाता है. पर्यटन न केवल रोजगार सृजन में सहायक है, बल्कि यह समावेशी विकास को भी बढ़ावा देता है.
पूर्वोदय: पूर्वी भारत का पुनरुत्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “पूर्वोदय” योजना का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत तब सबसे मजबूत था जब पूर्वी भारत समृद्ध था. ओडिशा इस पुनरुत्थान का केंद्र बिंदु बन सकता है.
निवेशकों के लिए ओडिशा आदर्श गंतव्य
एस जयशंकर ने निवेशकों और प्रवासी भारतीयों को ओडिशा में व्यापार और निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने राज्य की नेतृत्व टीम की सराहना करते हुए कहा कि यहां की राजनीतिक स्थिरता, निर्णय लेने की क्षमता और बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आदर्श है.
विदेश मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को ‘जीवंत पुल’ करार दिया, जो भारत को दुनिया से जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में व्यापार, तकनीकी नवाचार और पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं. यह सत्र ओडिशा के विकास और भारत के वैश्वीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
ये भी पढ़ें: CBI ने पहली बार INTERPOL में तैनात किए तीन अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण में होगा बड़ा बदलाव
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.