सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)
UP News: उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जल्द ही मिलने वाला है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घर-घर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 15 अक्टूबर तक अभियान चलाकर आधार सीडिंग व ई-केवाईसी कराने को भी कहा है. इस अभियान के तहत न्याय पंचायत व राजस्व के अधिकारी व कर्मी लंबित ई-केवाईसी की सूची के साथ घर-घर जाकर किसानों से संपर्क करेंगे और ई-केवाईसी व आधार सीडिंग का कार्य पूरा कराएंगे.
किसान पाठशालाओं में भी चलेगा अभियान
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम स्तरीय रबी गोष्ठी व किसान पाठशालाओं में भी ई-केवाईसी का अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करने से पूर्व सभी पात्र किसानों के भूलेख अंकन व बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया है. तो दूसरी ओर जिला स्तर पर अभियान की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो प्रतिदिन समीक्षा करेंगे. तो वहीं उप कृषि निदेशक अपने जिले में डीएम की अध्यक्षता में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व जन सेवा केंद्र के समन्वयक के साथ बैठक कर अभियान को गति देंगे.
ये भी पढ़ें- MP Election: सीएम फेस के ऐलान से BJP-CONGRESS को फायदा या नुकसान? जानिए सर्वे में क्या बोली जनता
एप किया जाएगा डाउनलोड
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों तक पहुंचाने के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर ई-केवाईसी कराने के लिए एप डाउनलोड किए जाएंगे. सभी हेल्प डेस्क पर फेशियल ई-केवाईसी कराने के लिए कृषि विभाग के कर्मचारियों को मोबाइल एप डाउनलोड कराकर प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही जिला, तहसील व विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर स्थापित पीएम- किसान सेवा केंद्र या हेल्प डेस्क भी क्रियाशील रहेंगे. साथ ही कृषि विभाग के विकास खंड स्तर के राजकीय कृषि बीज भंडारों पर भी जन सेवा केंद्रों व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधि ई-केवाईसी कराने तथा खाता खोलने की सुविधा के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि योजना का लाभ दिए जाने के लिए जिन किसानों का भूलेख अंकन नहीं हुआ है, उनकी सूची व खसरा खतौनी की प्रति को तहसील को भेजकर भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण कराया जाएगा और प्रतिदिन सभी कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.