Bharat Express

राज्यसभा चुनाव के बीच सुभासपा सुप्रीमो राजभर फिर चर्चा में, बोले- भाजपा को 400 सीटें दिलाने में जुटा हूं, जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाऊंगा

Lok Sabha Elections: सुभासपा प्रमुख राजभर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर मीडियाकर्मियों से बात की. साथ ही अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को हिम्मतवाली बताया.

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर फिर चर्चा में हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर बयान दिया था, अब उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर एक रणनीति तैयार करने की बात कही है. वह वाराणसी पहुंचे और वहां राहुल गांधी पर हमला बोला.

राजभर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं तो उन (कांग्रेसियों) से पहले ही काशी पहुंच चुका हूं और मैं शंकरजी का सबसे बड़ा भक्त हूं. आप देखिए कि कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्गों के साथ अन्याय किया है इसलिए राहुल गांधी को भोले का आशीर्वाद नहीं मिलेगा.”

राजभर ने राज्यसभा चुनाव और मंत्री पद मिलने में देरी के सवाल पर कहा कि मैं भाजपा से नाराज नहीं हूं. बल्कि हम पूरे मन से भाजपा को 400 सीटें दिलाने के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं. वहीं, राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया से दूरी को लेकर सुभासपा प्रमुख ने कहा कि हमारे पहले से ही कार्यक्रम निर्धारित हैं. हम लोकसभा चुनाव के प्रचार—प्रसार में अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों के लगातार दौरे पर हैं.

ये भी पढ़ें-Muzaffarnagar News: महिला ने 50 हजार दिए और बना डाला ‘टाइम बम’, गिरफ्तार जावेद निकला नेपाल का, भाई अमेरिका में, जानें कहां से जुटाया मौत का सामान

‘हमारे कुल 6 विधायक हैं, एक विधायक जेल में हैं’

राजभर ने कहा— एक बात हम स्पष्ट कर दें कि हमारे कुल 6 विधायक हैं, जिसमें एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में हैं. मगर, हमारे अन्य सभी पांच विधायक भाजपा को वोट करेंगे. अगर आवश्यकता पड़ी तो हम एक अतिरिक्त वोट के लिए भी न्यायालय का रूख करेंगे.

‘पल्लवी के साहस को सलाम’

ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए सपा पर भी हमला बोला. इसी के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव से अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल की नाराजगी को लेकर कहा कि, मैं पल्लवी पटेल के साहस को सलाम करता हूं. निश्चित ही उन्होंने जो कुछ भी कहा है बेहद जिम्मेदारी पूर्वक और सोच समझकर कहा है. इसी के साथ ही सुभासपा प्रमुख ने कहा कि, मैं भी सपा के विधायकों और बड़े पदाधिकारी से कहना चाहूंगा कि समाजवादी पार्टी मुखिया द्वारा अल्पसंख्यक और पिछड़ों के किसी भी अधिकार के बारे में कभी सोचा नहीं गया. आप समाजवादी पार्टी का आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह बहिष्कार करें.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read