Bharat Express

Coronavirus BF.7 Variant: कोरोना के जिस वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, भारत में मिले उसके 3 मामले

Corona BF 7 Variant: चीन में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF7 की वजह से रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. अब भारत में भी BF7 के तीन मामले सामने आए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus BF.7 Variant: : कोरोना वायरस एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चीन में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF7 के हजारों मामले रोज सामने आ रहे हैं. लेकिन अब भारत में भी BF7 (Coronavirus BF.7 Variant) का तीन केस सामने आया है. गुजरात में BF7 के दो और ओडिशा में एक मामला सामना आया हैं. चीन में BF7 वैरिएंट कहर मचा रहा है. ऐसे में चिंता भारत में भी शुरू हो गई है.

चीन में कोरोना (Coronavirus BF.7 Variant) की नई लहर देखी जा रही है. राजधानी बीजिंग और शंधाई जैसे महत्वपूर्ण शहरों में स्थिति चिंताजनक है. हाल ही में, चीन में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि से लाखों लोगों की मौत का अनुमान लगाया गया है. चीन के अलावा कई और देशों में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी इस वैरिएंट के तीन मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वडोदरा में एक NRI महिला इस वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया की बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोरोना (Coronavirus BF.7 Variant) की समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि अभी तक कोरोना के मामलों की संख्या में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते वैरिएंट पर निरंतर निगरानी की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड 19 अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.

सिर्फ 27 प्रतिशत अबादी ने ली है बूस्टर डोज

केंद्र सरकार का कहना है कि अभी तक सिर्फ 27 प्रतिशत आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है. ये खुराक लेना सभी के लिए बेहद जरुरी है. सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट्स पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : Covid India: बूस्टर डोज लगवाएं, भीड़ वाली जगहों पर पहनें मास्क- कोरोना के नए वैरिएंट के संभावित खतरे पर बोले वीके पॉल

मास्क लगाना बेहद जरूरी- डॉ. पॉल

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कोरोना को लेकर सलाह दी है. उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ में मास्क लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है.

-भारत एक्सप्रसे

Also Read