Bharat Express

यूपी के हर गांव में बनेंगे ओपन एयर जिम और खेल के मैदान, CM बोले- पैसे की कमी नहीं है.

CM योगी का एलान, हर गांव में ओपन एयर जिम

CM योगी का बड़ा प्लान, हर गांव में ओपन एयर जिम

Prayagraj : यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गांवों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बड़ा एलान किया है.इसके तहत राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में ओपन एयर जिम लगाने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत 100 पंचायतों से होने जा रही है.सरकार की योजना कुल 100 गांवों में खेल मैदानों को विकसित करने और इनमें ओपन जिम खोलने की है. इससे खिलाड़ी, खेलने के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकेंगे. खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को खेल की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी में शामिल है.

पैसे की नहीं होगी कोई किल्लत

अब हर गांव में खेल के मैदान के साथ ओपेन एयर जिम होगा. इतना ही नहीं, गांवों से निकलने वाले खिलाड़ियों को उनके आस – पास ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित खेल महोत्सव के समापन समारोह में शुक्रवार को CM योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की. CM  ने बताया कि  मनरेगा, जिला पंचायती राज, युवा और खेल विभाग समेत अन्य विभागों के सहयोग से हर गांव में ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे. इसमें PPP मॉडल के तहत लोगों की भी मदद ली जाएगी. CM ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है. जरूरत है सुनियोजित निवेश की. CM ने बताया कि हर जिले में मिनी स्टेडियम और स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय खेलों को महत्व नहीं मिलता था, लेकिन आज हमारे खिलाड़ी ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

CM ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों से एकलव्य की तरह एकाग्र होकर और टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की अपील की. इससे पहले CM ने अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओलंपिक के पदक विजेताओं और उसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पहली बार सम्मानित किया गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read