Bharat Express

“5-6 दिनों में डालेंगे भयानक डाका, कुछ नहीं कर पाओगे”, ये पोस्टर लगाकर बस्ती में दी पुलिस को खुली चुनौती, दहशत में पूरा गांव

यहां के गांव में पोस्टर चस्पा होने के बाद से ही लोग डरे-सहमे घरों में दुबके हुए हैं और रात में पहरा दे रहे हैं. वहीं, पुलिस को भी इस पोस्टर की जानकारी दी गई है.

गांव में चस्पा किए गए हैं इस तरह के पोस्टर (फोटो सोशल मीडिया)

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इन दिनों गुमनाम पोस्टरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दरअसल यहां के सोनहा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में कुछ जगहों पर पोस्टर चस्पा हैं, जिसके जरिए बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है और 5-6 दिन के अंदर कुछ चुनिन्दा घरों में डाका डालने की चेतावनी दी है. फिलहाल पोस्टर जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, ये हरकत किसी शरारती तत्व ने पुलिस और लोगों को परेशान करने के लिए की है या फिर सही में ये पोस्टर बदमाशों द्वारा ही चस्पा किए गए हैं.

बता दें कि इसी तरह के पोस्टर पिछले दिनों भी यहां पर मिले थे. यहां के लोगों का कहना है कि, इसी तरह के पोस्टर लगातार इलाके में मिल रहे हैं. बड़ोखर गांव के ग्रामीण दहशत में हैं और लगातार घरों के खिड़की दरवाजे बंद दिखाई दे रहे हैं व गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. तो वहीं बदमाशों की इस धमकी के बाद से ही परिवार के सभी लोग एक साथ नहीं सो रहे हैं, कोई न कोई पहरा जरूर देता रहता है. बताया जा रहा है कि, गांव के लोग पुलिस के भरोसे न होकर खुद ही सुरक्षा का जिम्मा सम्भाले हैं तो वहीं इसी के तरह के पोस्टर पहले भी यहां के कुछ गांव में चस्पा हो चुके हैं, जिसको पुलिस ने शुरू में शरारती तत्वों की हरकत बताकर पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन बाद में कई घरों में चोरी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Survey: अयोध्या पर हो रही सियासत पर Bharat Express का सबसे बड़ा सर्वे, जनता से पूछे ये सवाल

गांव वालों के मुताबिक, इसी तरह के लेटर पहले भी चस्पा हुए हैं और बदमाशों ने धमकी को सच भी साबित किया है और मुंडेरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के अंजाम दिया है, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. बदमाशों ने रात को घर में धावा बोल दिया था और घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट कर तमाम जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए थे. तो वहीं फिर से एक बार धमकी भरे पोस्टर चस्पा होने के बाद लोग डरे-सहमे हैं. तो वहीं रूधौली, मुंडेरवा, वाल्टरगंज में भी इसी तरह के पोस्टर चस्पा मिलने के बाद ही चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे.

‘कुछ नहीं कर पाओगे’

बता दें कि बस्ती के बडोखर गांव में चस्पा बदमाशों की चेतावनी के बाद से गांव वालों की भी नींद उड़ी हुई है. दीवारों पर जो पोस्टर चस्पा हैं, उस पर लिखा है, “बडोखर गांव में आने वाले 5-6 दिनों के अंदर हम अपने टीम द्वारा बहुत भयानक डाका डालेंगे. कितनी भी सुरक्षा कर लो कुछ नहीं कर पाओगे.” इसी के बाद इस पोस्टर पर नोट लिखा है कि, डाका कुछ चुनिन्दा घरों में होगा.”

  • भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read