Bharat Express

Delhi Hospital Fire: बच्चों के अस्पताल का मालिक गिरफ्तार, आग लगने से 7 बच्चों की हुई थी मौत

दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर नाम के अस्पताल में शनिवार रात भीषण आग लगने से 7 नवजाता बच्चों की मौत हो गई थी.

new born baby care hospital

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी थी आग

दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर नाम के बच्चों के अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन किची को गिरफ्तार कर लिया है.

आग लगने की घटना में सात बच्चों की मौत के बाद अस्पताल का मालिक फरार हो गया था और दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

आग  लगने से 7 बच्चों की मौत हुई थी

शनिवार देर रात न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी. कहा जा रहा है कि कई ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए धमाकों के चलते आग लग गई थी. पल भर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पास की दुकानों और बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- Delhi Hospital Fire: बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, कम से कम 7 नवजातों की मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

अस्पताल में लगी आग की चपेट में पास के दो बिल्डिंग भी आ गए थे. फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि शनिवार देर रात 11:32 बजे सूचना मिली थी कि एक अस्पताल में आग लग गई है. सूचना के बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read