
मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के अलग-अलग राज्यों से के तकरीबन 27 से ज्यादा लोग मारे गए. इसमें कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्य भी शामिल हैं. इस हमले में आम नागरिक के अलावा आईबी और नेवी के अधिकारी भी मारे गए हैं. हरियाणा के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) भी हमले में मारे गए, जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने विनय नरवाल के परिजनों से बात की.
सीएम सैनी ने नरवाल के दादा को वीडियो कॉल के माध्यम से सांत्वना दी. उन्हें विश्वास दिलाया कि जिन्होंने भी यह अमानवीय कृत्य किया, उनमें से कोई नहीं बचेगा, सबको उनके किए की सजा जरूर मिलेगी.
पहलगाम में हुए हमले के बाद से सुरक्षाबल ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां ने अब तक तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं. गृह मंत्री अमित शाह कल ही श्रीनगर पहुंचे थे, जिसके बाद आज बुधवार को पहलगाम घटनास्थल का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना सऊदी अरब का दोरा छोटा करके सुबह ही देश वापस आ चुके हैं.
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद (Saifullah Kasuri) है, जो लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ भी है. उसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है.
मतकों को 10-10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
पहलगाम आतंकी घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है. सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में हमारा “कोई लेना-देना नहीं”…भारत की कार्रवाई से पहले पाक ने झाड़ा पल्ला
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.