पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.30 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देना है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल लोकसभा में पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्ते को लेकर भी सवाल उठाए थे.
सबकी नजरें आज पीएम मोदी के उस अंदाज पर होगी जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अक्सर विपक्ष पर वो कटाक्ष करते हैं. चुटकी भरे अंदाज में विपक्ष की खिंचाई करते हैं. और आज तो इंतज़ार रहेगा कि क्या पीएम राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हैं है या नहीं. क्योंकि कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेकर सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला था. राहुल ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी की मदद से अडानी दुनिया के सबसे रईस शख़्सियतों में शुमार हो गए थे.
स्मृति ने किया था राहुल के आरोपों का पलटवार
कल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. स्मृति ईरानी ने इशारों ही इशारों में आरोप लगाया कि ‘परिवार’ ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्टरी के लिए आवंटित किया गया था.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया था कि अमेठी में ‘परिवार’ के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: एक सज्जन को अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया- राहुल गांधी पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी कल राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद बड़े घोटालों में शामिल रही है, जिससे देश की छवि धूमिल हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.