सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो संसद टीवी)
विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. स्थगन से पहले, सदन के उप नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष गंभीर दिखाई नहीं पड़ता है.
मणिपुर के मुद्दे पर सदन में विपक्ष का हंगामा
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा करने लगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजनाथ सिंह को सदन में सरकार का पक्ष रखने के लिए कहा. रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘मणिपुर की घटना बहुत ही गंभीर है… प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने स्वयं कहा है कि जो हुआ है उससे पूरा राष्ट्र शर्मसार है. प्रधानमंत्री ने कठोर से कठोर से कार्रवाई की बात कही है.’’
#WATCH मणिपुर की घटना निश्चित तौर पर बेहद गंभीर है और इसकी गंभीरता को समझते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। PM ने कहा है कि घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं। मैंने यह… pic.twitter.com/VMUejFZCaM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
मणिपुर की घटना पर विपक्ष गंभीर नहीं- राजनाथ सिंह
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मणिपुर की घटना पर सदन में चर्चा होनी चाहिए… मैंने खुद सर्वदलीय बैठक में यह बात कही थी. मैं आरोप लगाना चाहता हूं कि मणिपुर की घटना पर जितना गंभीर होना चाहिए, विपक्ष उतना गंभीर नहीं है.’’ सिंह ने कहा कि विपक्ष को मणिपुर की घटना को गंभीरता से लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ADR रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, कांग्रेस का यह विधायक है देश का सबसे अमीर MLA, गरीब का नाम भी जान लीजिए
उनके इस वक्तव्य के बाद भी सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा और नारेबाजी जारी रही. लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘नारेबाजी से समाधान नहीं होगा. सरकार चर्चा के लिए तैयार है.’’हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने 11 बजकर करीब पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.