संसद का मानसून सत्र जारी (फाइल फोटो)
संसद के मानसून सत्र का आज (27 जुलाई) छठवां दिन है. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर पहले दिन से विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्षी गठबंधन INDIA ने बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिसे स्पीकर ओम बिरला ने मंजूर कर लिया. वहीं मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान देने की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है. कांग्रेस ने अपने सांसदों को एक व्हिप जारी किया है. जिसमें सभी को 27 और 28 जुलाई को दोनों सदनों में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. आज भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.