हम लोग कलेक्टर सर के पास गए थे. सर ने हमको डीईओ साहब के पास भेजा कि हमलोग दो दिन में टीचर्स की व्यवस्था करते हैं, लेकिन डीईओ सर ने हमसे… इतना कहते हुए स्कूली बच्ची फफकते हुए रोने लगती है और मीडिया के सामने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करती है. 12 क्लास की छात्रा आरती साहू और उनकी कक्षा के सभी बच्चों की एक छोटी सी मांग है, इन्हें स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक चाहिए. लेकिन दो साल में मामला लटका हुआ है. पूरा मामला छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले का है. चारों तरफ से निराशा मिलने के बाद बच्चों ने मीडिया का सहारा लिया और अपना दर्द सुनाया.
छात्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वे लोग कलेक्टर सर के पास गए थे, जहां से उन लोगों को यह कहते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अभय जायसवाल के पास भेजा गया कि दो दिन में टीचर की व्यवस्था कर दी जाएगी. लेकिन आरोप है कि डीईओ ने उन लोगों के साथ बदतमीजी से बातचीत की और कहा कि बहस मत करो, चले जाओ यहां से. यह बोलते हुए बच्ची रोने लगती है.
This is appalling!
In a government school in Chhattisgarh, Class 12 students were threatened by the District Education Officer (DEO) simply for requesting the appointment of teachers.
This is the so-called “Amrit Kaal,” where asking for teachers to continue education is… pic.twitter.com/qqaUN2nGaM
— Saral Patel (@SaralPatel) September 4, 2024
फिर छात्रा आगे बताती है कि डीईओ सर ने कहा कि एप्लीकेशन में लिखे हो, ये सब कौन सिखाया है तुम लोगों को लिखने के लिए. जिंदगी भर जेल में रहोगे, तब समझ आएगा.
बच्ची ने आगे बताया कि स्कूल में दो साल से एक भी टीचर नहीं है. हमलोग टीचर्स की मांग करने गए थे, बीते वर्ष ही 11वीं और 12वीं की पढ़ाई होनी शुरू हुई है. हमलोग जैसे-तैसे करके 11वीं पास कर ली, लेकिन बारहवीं में बोर्ड का एग्जाम होगा. हम लोग कैसे फाइट करेंगे.
बच्ची ने बताया कि वे सभी गवर्मेंट हायर सेकेंड्री स्कूल से हैं. स्कूल में मात्र चार शिक्षक हैं, वो भी कक्षा नौवीं और दसवीं को पढ़ाने के लिए हैं. ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. उसने आगे बताया कि स्कूल में 160 बच्चे हैं.
मुख्यमंत्री @vishnudsai जी! कृपया तत्काल संज्ञान लें. @drramansingh जी. https://t.co/bmZHJyTrlq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2024
छत्तीसगढ़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री को टैग करते हुए इस पर ध्यान देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: BJP से अलग होकर इस पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरी जजपा, घोषित किए उम्मीदवार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.