Bharat Express

Air India Flight: एयर इंडिया विमान में क्रू मेंबर से फिर हुई बदसलूकी, बेकाबू यात्री ने पहले गालियां दी फिर हमला किया

Air India Flight: एयर इंडिया के विमान में यात्री द्वारा क्रू मेंबर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है.

Air India FLight

एयर इंडिया (फोटो ट्विटर)

Air India Flight: एयर इंडिया के विमान में यात्री द्वारा क्रू मेंबर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये घटना 29 मई को फ्लाइट AI882 में हुई. फ्लाइट गोवा से दिल्ली आ रही थी. यात्रा के दौरान पुरुष यात्री ने चालक दल के एक सदस्य के साथ मारपीट की, जिसके बाद अनियंत्रित यात्री को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया.

गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI882 में हुई घटना

बता दें कि हाल के महीनों में, विमान में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं और ताजा घटना गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI882 में हुई है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम यात्री के इस अनियंत्रित व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं. हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.”

यह भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में यात्री ने की मारपीट, क्रू के दो सदस्यों को आई गंभीर चोटें, वापस दिल्ली लौटानी पड़ी फ्लाइट

बताते चलें कि आए दिन एयर इंडिया के फ्लाइट में कुछ न कुछ होता रहता है. इससे पहले अप्रैल में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. तब भी एक यात्री ने क्रू मेंबर के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. जिसके बाद फ्लाइट को वापस लौटाना पड़ा. दरअसल यह फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी. इस दौरान एक यात्री ने प्लेन के अंदर ही जमकर हंगामा कर दिया. जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर भेज दिया गया. यहां एयरपोर्ट पर एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हंगामा कर रहे यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read