Bharat Express

पटियाला हाउस कोर्ट ने MF हुसैन की विवादित पेंटिंग्स को जब्त करने का दिया आदेश

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली आर्ट गैलरी से एमएफ हुसैन की हिंदू देवी-देवताओं पर बनाई गई दो विवादित पेंटिंग्स को जब्त करने का आदेश दिया है

MF Hussain

MF हुसैन

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली आर्ट गैलरी से भारतीय चित्रकार एमएफ हुसैन की हिंदू देवी-देवताओं पर बनाई गई दो विवादित पेंटिंग को जब्त करने का आदेश दिया है. साथ ही पेंटिंग को प्रदर्शन करने के जिम्मेवार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. पेंटिंग में हिंदू देवता हनुमान और गणेश हैं. यह निर्देश पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साहिल मोंगा ने एक वकील की शिकायत पर दिया है. शिकायतकर्ता अमित सचदेवा ने कहा था कि ये पेंटिंग्स आपत्तिजनक प्रकृति की है और नग्न हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस को संबंधित पेंटिंग्स को जब्त करने का निर्देश देने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने आपत्तिजनक पेंटिंग्स को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली आर्ट गैलरी और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

पूजनीय देवता हनुमान और गणेश का  किया अपमान

सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने अदालत से कहा कि हुसैन की पेंटिंग सनातन धर्म के सबसे पूजनीय देवता हनुमान और गणेश का अपमान किया गया है. यह अश्लीलता है. ऐसा किया जाना दुर्भावनापूर्ण है और यह जानबूझकर किया गया अपमान है. हुसैन दुनिया के सबसे महान कलाकार हो सकते हैं, लेकिन उन्हें मेरे देवताओं का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हजारों लोगों ने देवताओं का उपहास करने वाली पेंटिंग देखी. प्रथम दृष्टया मामला सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए ऐसी आपत्तिजनक पेंटिंग को प्रदर्शित करने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बनता है.

इस मामले में जांच अधिकारी ने आर्ट गैलरी के सुरक्षा कैमरे की फुटेज और नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर को जब्त कर लिया है. पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कला प्रदर्शनी निजी तौर पर आयोजित की गई थी और दोनों पेंटिंग सहित सभी पेंटिंग केवल हुसैन के मूल काम को प्रदर्शित करने के लिए थीं. भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित हुसैन का वर्ष 2011 में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया को ओबीसी छात्रों को कोचिंग देने पर जवाब देने का निर्देश दिया

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read