Bharat Express

Agra: जी-20 समिट के बाद सड़कों के किनारे रखे गमले को उठाकर ले गए लोग, पुलिस की छापेमारी में 50 से अधिक गमले बरामद

एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि जी-20 समिट के लिए आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट से ताजमहल पूर्वी गेट तक डेकोरेटिव प्लांट के गमले लगाए गए थे.

Agra

चोरी हुए गमले (फोटो-ट्विटर)

Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (G 20) की बैठक को लेकर एक तरफ जहां शहरों को सुन्दर बनाने के लिए सरकार ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी. सुंदरता और भव्यता का आलम यह है कि ताज नगरी आगरा का बदला हुआ स्वरुप लोगों को भा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय नागरिक कुछ ऐसा कर बैठे हैं जिसे सुन हर कोई हैरान है. इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से एक फर्म ने मुकदमा दर्ज कराया है.

आगरा (Agra) में 11 से 13 फरवरी के बीच जी-20 समिट का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर को फूलों से सजाया गया था. समिट खत्म होने के दूसरे दिन ही लोग गमले और फूलों के पौधों को चोरी कर ले गए. अब स्थानीय पुलिस घर-घर जाकर इन गमलों को खोज रही है.

बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर लोगों के घरों से 16 बड़े और करीब 50 छोटे गमले बरामद हुए हैं. पुलिस टीम इन गमलों को अपने साथ ले गई. हालांकि इन गमलों की चोरी करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.

एक गमले की कीमत 600 से 1500 रुपए तक

जी-20 में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए एडीए ने फतेहाबाद रोड स्थित ‘आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट को खूबसूरत तरीके से सजाया था. इतना ही नहीं आकर्षण पैदा करने के लिए प्राधिकरण ने एक प्राइवेट फर्म मैसर्स प्रोगार्ड सिक्योरिटीज की मदद से शहर में हजारों गमले लगवाए थे. इन गमलों की कीमत 600 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक थे.

ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat Case: कानपुर अग्निकांड पर सीएम योगी ने जताया दु:ख, बोले- होगा दूध का दूध और पानी का पानी

वहीं, इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि जी-20 समिट के लिए आई लव आगरा (Agra) सेल्फी पॉइंट से ताजमहल पूर्वी गेट तक डेकोरेटिव प्लांट के गमले लगाए गए थे. जिसे 13 फरवरी की रात कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिए. इनमें 10 गमले 24 इंच के और 50 गमले 10 इंच साइज के हैं. इस मामले में थाना ताजगंज में एडीए की ओर से सिक्योरिटी फर्म ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read