Bharat Express

Deoria News: वैन से कुचलकर ग्राम प्रधान की हत्या करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

ड्राइवर ने सुपारी देने वाले का नाम पुलिस को बताया है. रुदल यादव ने पुलिस को बताया कि उसे आबिद ने वारदात को अंजाम देने के लिए 40 हजार रुपए दिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोशल मीडिया)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पिकअप वैन से कुचलकर ग्राम प्रधान की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वैन चालक रुदल यादव सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रंजिश के चलते दो हफ्ते पहले साजिश रचकर प्रधान की हत्या की गई थी. इस घटना के बाद से ही लोग जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों ने बताया है कि प्रधान को मौत के घाट उतारने के लिए उसने 40 हजार की सुपारी ली थी.

ये गम्भीर मामला देवरिया के खुखुंदू थानाक्षेत्र के ग्राम परसिया से सामने आया है. इस गांव में अशोक मिश्रा प्रधान थे और वह प्रधान संघ के अध्यक्ष भी थे. पुलिस के मुताबिक वह अपनी बाइक से 11 अक्टूबर को देवरिया जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में भरौली के पास पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और वह बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वह बाइक से गिरे ड्राइवर ने उनके ऊपर पिकअप वैन दौड़ा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें– UP News: अतीक के गुर्गों के हौसले बुलंद, डिमांड पूरी न करने पर परिवार को खत्म करने की दी धमकी, पीड़ित ने CM योगी से मांगी मदद

मृतक के परिवार ने दर्ज कराया था मुकदमा

इस मामले में मृतक के बेटे ने खुखुंदू थाने में शक के आधार पर गांव के ही आबिद के साथ ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. घटना प्रधान से जुड़ी होने के कारण पुलिस ने तत्काल मामले में छानबीन शुरू की और शुक्रवार को सोनू घाट चौराहे के पास से पिकअप वैन के साथ ही उसके चलकर रुदल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में ड्राइवर ने खोला सुपारी देने वाले का नाम

पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने सुपारी देने वाले का नाम पुलिस के सामने खोला है. रुदल यादव ने पुलिस को बताया कि उसे आबिद ने वारदात को अंजाम देने के लिए 40 हजार रुपए दिए थे. फिलहाल आबिद अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम रंजिश के कारण दिया गया मालूम होता है. फिलहाल आबिद की गिरफ्तारी के बाद ही सारा सच सामने आ सकेगा. वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि कुछ लोगों ने अशोक मिश्रा से जमीन कब्जे को लेकर शिकायत की थी, जिसकी जानकारी अशोक ने जिला प्रशासन को दी थी. खबर सामने आई है कि इसी वजह से जमीन कब्जा करने वाले उनके खिलाफ थे और इसी वजह से उनकी हत्या करवा दी. फिलहाल पूरे मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read