Bharat Express

Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने दिया ये तर्क

न्यायमूर्ति ने कहा कि जब अपराध की गंभीरता, अपराध की प्रकृति, दोषी के आपराधिक इतिहास और न्यायपालिका पर जनता के विास पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे कारकों पर विचार किया जाए, तो सेंगर सजा के निलंबन का हकदार नहीं है.

Unnao Rape Case

उन्नाव रेप कांड का दोषी कुलदीप सिंह सेंगर.

Unnao Rape Case: हाईकोर्ट ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि कुल मिली 10 साल की सजा में से सेंगर छह साल की सजा जेल में बिता चुका है, फिर भी उसकी सजा निलंबित नहीं की जा सकती है.

सजा निलंबन की याचिका खारिज

न्यायमूर्ति ने कहा कि जब अपराध की गंभीरता, अपराध की प्रकृति, दोषी के आपराधिक इतिहास और न्यायपालिका पर जनता के विश्वास पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे कारकों पर विचार किया जाए, तो सेंगर सजा के निलंबन का हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का परिवार खतरे में है और उसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सुरक्षा दे रखी है. इस सब को ध्यान में रखते हुए तथा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ध्यान रखते हुए यह अदालत अभी सजा निलंबन के पक्ष में नहीं है. सेंगर की याचिका खारिज की जाती है.

आजीवन कारावास की कोर्ट ने सुनाई थी सजा

दिसंबर 2019 में सेंगर को नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार के साथ-साथ पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के लिए दोषी ठहराया गया था. बलात्कार के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और हिरासत में मौत के मामले में 10 साल के लिए जेल भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें- दहेज हत्या के आरोपी को कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, अदालत ने कहा- पति पर लगे आरोप गंभीर, नरमी बरतने से जाएगा गलत संदेश

मामले में एक नाबालिग का 11 जून से 20 जून, 2017 के बीच सेंगर ने कथित रूप से अपहरण कर बलात्कार किया था. फिर उसे 60 हजार रुपए में बेच दिया गया था. उसके बाद उसे माखी पुलिस थाने ने बरामद किया था. फिर सेंगर के दबाव में पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को धमकाया और मुंह खोलने से मना किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read