Fake News youtube
Fake News: सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर फेक खबरें फैला रहे 9 चैनलों पर सख्त कार्रवाई की है. लाखों सब्सक्राइबर्स वाले ये यूट्यूब चैनल अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें फैलाते पाए गए हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की PIB फैक्ट चेक यूनिट (FCU) ने 9 यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ किया, जो भारत में गलत जानकारी फैला रहे थे.
PIB ने जारी किए फैक्ट चेक वाले ट्विटर थ्रेड
फैक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों का पर्दाफाश करने के लिए 100 से ज्यादा फैक्ट चेक वाले 9 अलग-अलग ट्विटर थ्रेड जारी किए. PIB Fact Check की ओर से यह तीसरी ऐसी कार्रवाई है जहां इन चैनलों का भंडाफोड़ किया गया है. इससे पहले पिछले साल पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने 6 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
इन चैनलों के नाम शामिल
बता दें कि PIB की ओर से जिन चैनलों की असलियत सामने रखी गई है, उनमें aapke guruji, sansanilive, bj news, bharat ekta news, gvt news, ab bolega bharat, daily study शामिल हैं.
बताया गया है कि ये चैनल मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ फर्जी खबर फैला रहे थे. कुछ राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने और ईवीएम पर पाबंदी, केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे, 200-500 नोटों पर पाबंदी, और बैंकों को बंद करने से जुड़ी फर्जी खबर फैलाने की बात कही जा रही है. इन सभी यूट्यूब चैनलों का सच पीआईबी ने साममे रखी है. कहा गया है कि फेक न्यूज चैनलों का मोनेटाइजेशन चिंता का विषय है. बता दें कि जिन चैनलों का भंडाफोड़ किया गया है उनका 83 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.