Bharat Express

‘भगवा वस्त्र, माथे पर तिलक और हाथ में रुद्राक्ष की माला’, ध्यान साधना में लीन PM Modi की तस्वीरें आईं सामने

कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्‍यान पर बैठने से पहले पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. इस दौरान पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया.

PM Modi Meditation

ध्यान मुद्रा में पीएम मोदी.

PM Modi Meditation In Vivekanand Rock Memorial: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी शहर में विवेकानंद मेमोरियल रॉक में ध्यान कर रहे हैं. गुरुवार (30 मई) की शाम से शुरू हुई उनकी ध्यान-साधना शनिवार (1 जून) की शाम तक चलेगी. इस बीच पीएम मोदी के ध्यान लगाने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह भगवा वस्त्र में हैं और हाथ में रुद्राक्ष की माला के साथ ही माथे पर तिलक लगाए हुए हैं.

Pictures of PM Modi

नाव से पहुंचे रॉक मेमोरियल

बता दें कि बृहस्पतिवार प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा कन्याकुमारी पहुंचकर पहले भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और फिर नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे, यहां पहुंचकर उन्‍होंने ध्यान साधना शुरू की.

Pictures of PM Modi

मंदिर में की पूजा-अर्चना

ध्‍यान में बैठने से पहले पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी एक जून को मंदिर से अपनी रवानगी से पहले रॉक मेमोरियल के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं.

Pictures of PM Modi

यह भी पढ़ें- ‘अबकी बार मोदी सरकार से लेकर अबकी बार 400 पार’, जानें कैसे PM Modi के इन नारों में उलझ कर रह गया विपक्ष

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read