Bharat Express DD Free Dish

FTA से भारत-ब्रिटेन व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार, निवेश के नए रास्ते खुलेंगे: पीयूष गोयल

India UK Relations: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया ग्लोबल फोरम में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समझौता दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और निवेश के नए अवसर खोलेगा.

Piyush goyal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

India UK Relations: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) में अपने संबोधन में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति – कार्यान्वयन के साथ दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को गहरा करने और निवेश के नए रास्ते खोलने की इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला.

आईजीएफ में अपने ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ केंद्रीय मंत्री गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की ग्रोथ स्टोरी ब्रिटेन को जबरदस्त अवसर प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि किस तरह दोनों पक्षों के व्यवसाय साझा विकास के लिए पूरक शक्तियों का लाभ उठा सकते हैं.

भारत की ग्रोथ स्टोरी में छिपे हैं ब्रिटेन के लिए अवसर

केंद्रीय मंत्री गोयल ने FTA को दोनों देशों के बीच सहमत अच्छे संबंध के रूप में संदर्भित किया, जिससे अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच संबंधों में स्थिरता और पूर्वानुमानशीलता लाता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इससे व्यवसायों को एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था में निवेश शुरू करने का विश्वास मिलता है और मुझे लगता है कि इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं में अधिक निवेश का मार्ग भी प्रशस्त होगा.”

उन्होंने कहा, “भारत और ब्रिटेन अधिक मजबूत सप्लाई चेन लाने, एक-दूसरे के साथ काम करने, एक-दूसरे के पूरक बनने और दोनों देशों के लिए मूल्य और लाभ जोड़ने के लिए इनोवेशन में भागीदार बन सकते हैं.”

रेनॉल्ड्स ने कहा कि वह भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के साथ पेश होने वाली संभावनाओं को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं. ब्रिटेन की यात्रा पर गए केंद्रीय मंत्री गोयल ने मुक्त व्यापार समझौते को लागू करने के बारे में रेनॉल्ड्स के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.

ब्रिटेन के मंत्री रेनॉल्ड्स ने जताया उत्साह

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, “ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक उत्पादक वार्ता बैठक हुई. हमने व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को लागू करने के अपने साझा लक्ष्य को दोहराया, जो दोनों देशों की महत्वाकांक्षाओं को दर्शाता है.”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि उन्होंने ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की मंत्री लिसा नंदी के साथ भी वार्ता की. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक बयान में कहा, “हमारे वाइब्रेंट द्विपक्षीय संबंधों के एक आवश्यक स्तंभ, अधिक सांस्कृतिक सहयोग और रचनात्मक आदान-प्रदान के लिए रास्ते तलाशे गए.”

ये भी पढ़ें: सेना, राष्ट्रवाद और डिफेंस टेक्नोलॉजी पर अनिल विज का बड़ा बयान- एक रोटी कम खाएं पर डिफेंस उपकरण बनाएं

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read