Bharat Express DD Free Dish

Operation Sindoor: 33 देशों की यात्रा कर भारत लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों से पीएम ने की मुलाकात, सदस्यों ने बताये अपने अनुभव

विभिन्न देशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल की पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मेजबानी की. इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और राजनयिक थे. जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति की वकालत की.

Narendra Modi

Narendra Modi

ऑपरेशन सिंदूर अभियान के तहत विभिन्न देशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल की पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मेजबानी की. इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और राजनयिक थे. जिन्होंने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किये. हालांकि इस भोज में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मौजूद नहीं थे. जबकि पीएम के साथ प्रतिनिधिमंडल सदस्यों का रात्रिभोज कार्यक्रम पहले से तय था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब देने के लिए भारत सरकार ने 50 से अधिक सदस्यों वाले 7 प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के विभिन्न देशों में भेजा था. जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और विश्व शांति को लेकर भारत की प्रतिबद्धता जाहिर की.
all-party delegations

सभी दलों के सांसद प्रतिनिधिमंडल में थे शामिल

बता दें कि, पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत ने 50 से अधिक सदस्यों वाले 7 प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के विभिन्न देशों में भेजा था. जिसमें सभी दलों के सांसद शामिल थे. इनमें 4 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनडीए गठबंधन के सांसद कर रहे थे. जिसमें दो बीजेपी, एक जदयू और एक शिवसेना का सांसद शामिल थे. वहीं तीन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विपक्षी दलों के सांसदों ने किया. जिसमें कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और डीएमके के एक-एक सांसद शामिल थे.

Shashi Tharoor

एस जयशंकर पहले ही कर चुके हैं प्रतिनिधिमंडल की तारीफ

विदेशों में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद पर भारत के रुख को दुनिया के सामने रखने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही इस प्रतिनिधिमंडल की तारीफ कर चुके हैं. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वालों में भाजपा की तरफ से रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, कांग्रेस से शशि थरूर, जदयू से संजय झा, द्रमुक की कनिमोझी, राकांपा (सपा) सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत शिंदे थे.

ये भी पढ़ें- NaMo App पर जन मन सर्वे: भारत के भविष्य को आकार देने की पहल, लोगों ने मोदी सरकार के काम-काज पर यूं दी राय

असदुद्दीन ओवैसी भी थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल

भारत सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर देश की एकता को दुनिया के सामने लाने के लिए इस प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजा था. जिसमें कांग्रेस के सांसद शशि थरूर से लेकर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे विपक्षी नेता भी मौजूद रहे. जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति की वकालत की.

बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किये. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read