Ghulam Nabi Azad

जम्मू- कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने हिंदू धर्म से धर्मांतरित मुसलमान वाले बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके बयान वाले वीडियो को आधा अधूरा रिकॉर्ड किया गया, जिसके चलते लोगों में भ्रम फैल गया.

Ghulam Nabi Azad: आजाद ने कहा कि हिंदू धर्म बहुत पुराना है और इस्लाम सिर्फ 1500 साल पहले आया है। अब ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है, तथ्यात्मक रूप से ये बात सही भी है।

Mehbooba Mufti: गुलाम नबी आजाद की बात पर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को चुभ गई और उन्होंने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, " मुझे नहीं पता था कि वह कितने पीछे चले गए हैं और उन्हें पूर्वजों के बारे में कितना ज्ञान हैं."

"इस्लाम लगभग 1,500 साल पहले उभरा, जबकि हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है. हो सकता है कि कुछ मुसलमान बाहरी मूल से आये हों और मुग़ल सेना में सेवा की हो. फिर, भारत में लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित हो गए.”

आजाद ने इसे मुद्दा बनाने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि राज्यपालों के बजाय मुख्यमंत्री राज्यों में कई चीजों का उद्घाटन कर रहे हैं.

आजाद ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर समेत दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद जनता के हित में नहीं है."

Ghulam Nabi Azad: गुलाब नबी आजाद ने कहा कि जो लोग विदाई भाषणों और नियमित भाषण में अंतर नहीं कर सकते, उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठता है.