Bharat Express

Shivraj Chauhan पहली बार मोदी सरकार में बने मंत्री, 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे; अब छठे नंबर पर ली शपथ

Shivraj Singh Chauhan News: पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में थे. फिर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए राजनीति के मैदान में कदम रखा.

Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान… मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक, जो राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे. आज पहली बार इन्हें केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिला. वह राज्य की राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र में आ गए हैं.

आज शाम को मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने छठे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली.

बता दें कि वह पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में थे और उसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए राजनीति के मैदान में कदम रखा था. आपातकाल के दौरान वह जेल भी गए थे. उन्होंने अपने जीवन का पहला चुनाव 1975 में मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष के तौर पर लड़ा और जीते भी.

modi cabinet 2024 delhi

चौहान का सियासी सफर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा में पहुंचे और प्रदेश के संयुक्त सचिव बने. शिवराज सिंह चौहान ने पहला विधानसभा चुनाव 1990 में बुधनी से लड़ा और जीत दर्ज की. एक साल बाद ही उन्हें वर्ष 1991 में विदिशा से लोकसभा का चुनाव लड़ने का मौका मिल गया. उस समय अटल बिहारी वाजपेई विदिशा और लखनऊ दोनों सीटों से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने विदिशा सीट को खाली कर दिया था.

विदिशा से चुने गए सांसद

इसी संसदीय क्षेत्र से चौहान वर्ष 1996, 1998 ,1999 और 2004 में निर्वाचित हुए. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में चौहान एक बार फिर विदिशा से निर्वाचित हुए हैं. उन्हें पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिली है.

4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

चौहान मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं. वे नवंबर 2005 से दिसंबर 2023 तक 18 महीने को छोड़कर बाकी समय राज्य के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने पार्टी में भी कई बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दीं. वे संसदीय बोर्ड के सदस्य रहे और भाजपा के सदस्यता प्रमुख भी बनाए गए.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की पहचान बेटियों के मामा और महिलाओं के भाई के तौर पर होती है. बीते लगभग साढ़े तीन दशक से चौहान राज्य की राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read