Bharat Express

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर टिकी हैं सभी की नजरें, इंडियन नेवी को मिल सकते हैं 26 नए राफेल विमान

भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहा है. चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनातनी के बीच भारत रक्षा के क्षेत्र में भारी-भरकम निवेश कर रहा है.

फ्रांस से 26 नए राफेल विमान खरीदने की तैयारी

भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहा है. चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनातनी के बीच भारत रक्षा के क्षेत्र में भारी-भरकम निवेश कर रहा है. जिससे भारतीय सेना को मजबूती मिल रही है. इसी बीच भारत अब नौसेना की ताकत को और बढ़ाने पर विचार कर रहा है. जल्द ही नौसेना को 26 राफेल मिल सकते हैं. इसको लेकर फ्रांस से डील होने की संभावना जताई जा रही है. पीएम मोदी 13-14 जुलाई को फ्रांस दौरे पर जाएंगे. उससे पहले ही इस डील पर रक्षा परिषद अधिग्रहण की बैठक में मुहर लग सकती है.

भारत में हो सकता है पनडुब्बियों का निर्माण

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के बीच तीन पनडुब्बियों के निर्माण पर भी बातचीत होने की उम्मीद की जा रही है. इन पनडुब्बियों को मेक इन इंडिया के तहत भारत लाने की तैयारी की जा रही है. मतलब इन्हें भारत में निर्माण किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसपर सरकार की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है.

पीएम मोदी इसी महीने 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे

गौरतलब है कि पीएम मोदी इसी महीने 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. जिसमें भारत की तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि फ्रांस की कंपनियों की मदद से भारत में ही इंजन और अन्य कलपुर्जों का निर्माण हो. इसके अलावा भारत नौसेना को और अधिक हाईटेक बनाने के लिए नई टेक्नालॉजी के हथियार भी खरीद सकता है.

यह भी पढ़ें- उफनते नाले में फंसी हिमाचल परिवहन की रोडवेज बस, जान बचाने के लिए यात्रियों ने लगाई छलांग, वीडियो वायरल

26 राफेल विमानों की खरीद को मंजूरी दी जा सकती है

मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की इस यात्रा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक बैठक बुलाई है. ये बैठक 13 जुलाई को होगी. जिसमें इंडियन नेवी के लिए 26 राफेल विमानों की खरीद को मंजूरी दी जा सकती है. रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read