Bharat Express

PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, पहली हरित नौका को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है.”

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई.

कार्यक्रम में मोदी ने कहा, “आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया गया है. यह फेरी जल्द ही काशी में गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है.”

तमिलनाडु लिख रहा थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय 

वहीं इस मौके पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है. यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इन परियोजनाओं में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखने को मिलेगी.”

UPA सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है, सत्य कड़वा होता है. मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं. यह परियोजनाएं जो मैं आज लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी. आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं वे लोग तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी.”

यह नया भारत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने एक बार मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि देश के प्रमुख लाइटहाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है. आज मुझे देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 75 लाइटहाउस में विकसित की गई पर्यटन सुविधाओं को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है. यह नया भारत है.”

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए हरियाणा से पहुंचे शिमला

Bharat Express Live

Also Read

Latest