Bharat Express

“NDA में आना चाहते थे KCR, मैंने कर दिया इनकार”, निजामाबाद में पीएम मोदी का बड़ा खुलासा

पीएम मोदी ने कहा, “जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीती, तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी.”

narendra modi

फोटो-सोशल मीडिया

PM Modi in Telangana: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को तेलंगाना के दौरे पर थे, जहां उन्होंने निजामाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यहां पीएम मोदी ने रोड शो किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम के. चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा.  इस दौरान पीएम मोदी ने खुलासा किया कि केसीआर एनडीए में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.

पीएम मोदी ने कहा, “जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीती, तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी. इस चुनाव से पहले वे एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आते थे लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया. हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद केसीआर मुझसे दिल्ली में मिलने आए और कहा कि वे एनडीए में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने मुझसे उन्हें समर्थन देने के लिए कहा. मैंने केसीआर को कहा कि आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ नहीं जुड़ सकता है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने कहा कि हमें विपक्ष में बैठना मंजूर है लेकिन हम केसीआर का समर्थन नहीं करेंगे, हमारे कार्यकर्ताओं पर भले वो जुल्म कर लें, हर जुल्म हम सहेंगे लेकिन उनका समर्थन नहीं करेंगे, हम तेलंगाना की जनता के साथ दगा नहीं करेंगे.”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “तेलंगाना वो राज्य है जिसने देश के विकास में हमेशा अपना योगदान दिया है. तेलंगाना में चारों तरफ टैलेंट ही टेलैंट है. केंद्र सरकार में रहते हुए हम तेलंगाना के लिए जितना कर सकते हैं, वो हम लगातार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: “तो क्या हिंदू अपना हक ले लें?”, राहुल के ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वाले बयान के जवाब में पीएम मोदी ने दे दिया बड़ा संकेत

उन्होंने कहा, “आपको निज़ाम का शासन तो याद होगा. देश तो आज़ाद हो गया लेकिन हैदराबाद और अन्य क्षेत्र आज़ाद नहीं हुए थे. एक गुजराती बेटा सरदार वल्लभभाई पटेल ने ताकत दिखाई और आपकी आजादी सुनिश्चित की. आज दूसरा गुजराती बेटा आपकी समृद्धि, विकास और शिक्षा के लिए आया है.”

महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष को घेरा

इस दौरान महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी ने ‘इंडिया’ अलायंस को घेरा. उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया है. कांग्रेस और उसके INDI गठबंधन 30 साल से उसे रोक कर बैठे थे. उनको किसी की परवाह नहीं थी. लेकिन इस बार सारे घमंडिया लोगों को संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का मजबूरी से समर्थन करना पड़ा.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read