Bharat Express

‘संसद की नई इमारत बनी तो पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया..’. तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

PM Modi Live in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वे तमिलनाडु की धरती पर परिवर्तन के आहट देख रहे हैं. तमिलनाडु में भाजपा के प्रदर्शन ने डीएमके और कांग्रेस के INDI गठबंधन का घमंड तोड़ दिया.

pm modi

प्रधानमंत्री मोदी.

PM Modi Live in Tamil Nadu: लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार रैलियां कर रहे है. प्रधानमंत्री मोदी इस क्रम में आज तमिलनाडु पहुंचे हैं. उन्होंने, वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा- “जब दिल्ली में संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया.

लेकिन, इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया. उन्हें सेंगोल की स्थापना पसंद नहीं आई. डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी. ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं. ये हमारी सरकार है, NDA की सरकार है जिसने जल्लीकट्टू को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने का रास्ता साफ किया. जल्लीकट्टू तमिलनाडु का गौरव है.” उन्होंने आगे कहा कि जब तक मोदी है, तब तक तमिलनाडु की संस्कृति पर आंच नहीं आने देगा.

महिला विरोधी है DMK और कांग्रेस

पीएम मोदी ने संबंधोन के दौरान कहा कि DMK और कांग्रेस के लोग सिर्फ महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया. ये लोग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की भरपूर कोशिश करते हैं. डीएमके के नेताओं ने हमारे द्वारा महिला आरक्षण विधेयक लाने पर भी सवाल खड़ा किया. डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये महिला विरोधी हैं और यही उनका असली चेहरा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और डीएमके की गठबंधन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन कभी भी तमिलनाडु का विकास नहीं कर सकती. इन लोगों का इतिहास घोटालों का रहा है. इनका सत्ता में आने का उद्देश्य राजनीति के आधार पर लोगों को लूटने का है. जहां एक ओर बीजेपी की लोक कल्याणकारी योजनाओं को साकार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इनके करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: चुनावी बॉन्ड की संख्या का खुलासा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फिर फटकारा, जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ें: रूस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुरू हुए मतदान, एक बार फिर से पुतिन की हो सकती है वापसी

Also Read