Bharat Express

पीएम मोदी ने जम्मू एम्स का उद्घाटन किया, बोले- पहले आतंक-अलगाव की खबरें आती थीं अब विकास की बहार

PM Narendra Modi Udhampur Rally Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एम्स का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है यह आपके साथ-साथ पूरा देश देख रहा है.

PM Narendra Modi Udhampur Rally Speech

जम्मू में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

PM Narendra Modi Udhampur Rally Speech: पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां एम्स का उद्घाटन किया. पीएम ने मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा पीएम ने जम्मू एयरपोर्ट नए टर्मिनल भवन और पेट्रोलियम डिपो का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. पढ़ें पीएम मोदी के स्पीच की 5 बड़ी बातें-

पीएम मोदी आजाद स्टेडियम में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों मुझे आज यहां भाषण देना चाहिए या नहीं. अभी मैं कश्मीर के लोगों से बात कर रहा था जिस उत्साह और उमंग के साथ उन्होंने अपनी बातें बताई इससे देशवासियों को भी गर्व होता होगा. गारंटी का मतलब क्या होता है ये 5 लोगों के साथ बातचीत करके पता चल गया. उन्होंने कहा कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव में पहुंची तो आपने उसका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 70 सालों से अधूरे आपके सपनों को पूरा करने की ताकत सिर्फ मोदी में हैं. क्या दिन थे वो जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं. बम-बंदूक जैसी बातें ही जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य थीं. आज का जम्मू-कश्मीर विकसित होने के साथ ही आगे भी बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि आज इस अवसर पर स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्हें भी मैं बधाई देता हूं. परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा नुकसान किसी ने उठाया है तो वो हैं हमारे युवा.

पीएम ने कहा कि पहले यहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. आज जम्मू-कश्मीर शिक्षा का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. पीएम ने 2013 की ललकार रैली का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि जब मैं 2013 में यहां आया था और मैंने कहा था कि जम्मू में आईआईटी और आईआईएम क्यों नहीं बन सकते हैं. आज आईआईटी भी है और आईआईएम भी. क्योंकि मोदी की गारंटी यानी गांरटी के पूरी होने की गांरटी.

पीएम ने कहा कि एक वक्त था जब स्कूल जलाए जाते थे और आज एक वक्त है अब स्कूल सजाए जाते हैं. यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं में भी तेजी से विस्तार हो रहा है. 2014 से पहले यहां सिर्फ 4 मेडिकल काॅलेज थे आज प्रदेश में 12 मेडिकल काॅलेज हो गए हैं. 2014 से पहले यहां एमबीबीएस की सिर्फ 500 सीटें थी जो अब बढ़कर 1300 से ज्यादा हो गई हैं. पीएम ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद आज मैंने देशवासियों से कहा कि है भाजपा को 370 सीटें दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए. यहां के नौजवानों ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. अब राज्य का हर नौजवान अपना भविष्य स्वयं लिख रहा है. जहां कभी बंद और हड़ताल का सन्नाटा रहता था वहां चहल-पहल दिख रही है.

 

Also Read