Bharat Express

PM Modi: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस के कार्यक्रम में गूंजा ‘जय श्री राम’, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुईं नाराज

PM Modi: अपनी नाराजगी दिखाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच साझा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह कार्यक्रम में मंच से सटी एक कुर्सी पर बैठी रहीं

Mamta-Banajji-And-Vande-Bharat-train_1

ममता बनर्जी

kolkata: पश्चिम बंगाल को आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. लेकिन इसके उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह में ही विवाद होता हुआ दिखा. पश्चिम बंगाल में आज पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक संचालन शुरु हो रहा है.

इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए. इससे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खासा नाराज दिखीं.

इस दौरान अपनी नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने मंच साझा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह कार्यक्रम में मंच से सटी एक कुर्सी पर बैठी रहीं. यहीं से ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया.

मनाते दिखे केंद्रीय रेल मंत्री

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के हावड़ा स्टेशन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पहले से उपस्थित भाजपा के समर्थकों द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए. हालांकि इस दौरान मंच पर मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और भाजपा समर्थकों से ऐसा न करने की गुजारिश भी की.

रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मनाने का प्रयास करते हुए उनसे बार-बार मंच पर बैठने की गुहार भी लगाते दिखे, जिसे ममता बनर्जी ने ठुकरा दिया.

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Express: बंगाल को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक दौड़ेगी, जानें टाइमिंग और किराया

राज्यपाल के मनाने पर दिया भाषण

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनसे बातचीत करते देखा गया. नाराजगी के कारण शुरूआत में तो ममता ने भाषण देने से भी मना कर दिया, लेकिन राज्यपाल के कई बार अनुरोध के बाद उन्होंने मंच पर आए बिना ही भाषण दिया.

इससे पहले भी ममता हो चुकी हैं खफा

इससे पहले भी ममता इस तरह की नारेबाजी से नाराज हो चुकी हैं. 23 जनवरी 2021 को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी समर्थकों ने नारेबाजी की थी, जिसका ममता ने विरोध किया था.

बंगाल में बचा घमासान

मामले को लेकर बंगाल में सियासी घमासान मचा हुआ है. राज्य के नगरपालिका मामलों और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा है कि ‘जय श्री राम’ मंदिर या घर में शुद्ध मन से कहा जाना चाहिए. बावजूद इसके भाजपा समर्थक हमारे मुख्यमंत्री को चिढ़ाने के लिए इस नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम चाहते तो इसे तुरंत रोक सकते थे, लेकिन हम राजनीतिक शिष्टाचार में विश्वास करते हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के लिए ऑनलाइन दिखाई दिए तो जय श्री राम के नारे लगे. नारे मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए नहीं लगाए गए थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read